Friday, June 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमांगरोल के सावा पाटिया के पास ट्रिपल हादसा, केबिन में दबने से...

मांगरोल के सावा पाटिया के पास ट्रिपल हादसा, केबिन में दबने से दो की मौके पर मौत

Mangrole Triple Accien4e 768x432

सूरत: मांगरोल के सावा पाटिया के पास ट्रिपल एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. जिसमें खड़े टैंकर के पीछे ट्रक और ट्रक के पीछे आइसर टेंपो ने टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई

जानकारी के मुताबिक, हादसा सूरत जिले के कोसांबा पुलिस स्टेशन की सीमा में सावा पाटिया के पास हुआ. जिसमें ट्रक ने खड़े टैंकर के पीछे से टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक के पीछे आ रही जीईबी ट्रांसफार्मर लदी आइसर टेंपो सामने वाले ट्रक में जा घुसी और तिहरा हादसा हो गया। इस हादसे के कारण वहां ट्रैफिक जाम भी लग गया.

वहीं इस हादसे में टेम्पो के ड्राइवर अमोलभाई पाटिल और टेम्पो में सवार विद्युत सहायक प्रजनेशभाई पटेल केबिन में दब गए। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर कोसंबा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की कार्रवाई की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments