राजस्थान: कार में तहखाना… छिपा रखे थे 7 करोड़ रुपये, गुजरात ले जा रहे थे पैसे; दो अरेस्ट

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी पर गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से बड़ी संख्या में हवाला की राशि पकड़ी है. पुलिस ने मामले में कार में सवार दो युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. करीब 4 घंटे तक चली पैसे की गिनती के दौरान कुल 7 करोड़ 1 लाख 999 रूपए की राशि बरामद की गई वहीं सभी नोट 500 के मिले है.

सिरोही जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला की 7 करोड़ से ज्यादा रुपए की धनराशि जब्त की है. इस दौरान मौके पर सीओ गोमाराम, थानाधिकारी सीताराम उपस्थित रहे. घटना की जानकारी देते हुए रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर राजस्थान – गुजरात सीमा पर स्थित मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोका.

कार में मिली तिजोरी

पुलिस ने कार में तलाशी शुरू की, जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध होने का एहसास हुआ. तलाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि कार में ड्राइवर की सीट के पास वाली सीट के नीचे एक तिजोरी बनी हुई है. जब पुलिस ने तिजोरी खोल कर देखी तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. पुलिस ने देखा कि कार की सीट के नीचे मौजूद तिजोरी जैसा बॉक्स 500-500 के नोटों के बंडल से भरा हुआ है.

पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ से अधिक की राशि

पुलिस ने कार में मौजूद नोटों के बंडल को जब्त करते हुए कार में सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. करीब 4 घंटे तक चली नोटो की गिनती के दौरान पुलिस को कार से हवाला के कुल 7 करोड़ 1 लाख 999 रूपए मिले है. थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने उन्हें पूछताछ में बताया कि कार में मौजूद राशि उन्हें दिल्ली के धौला कुआं क्षेत्र से मिली थी.

गुजरात ले जा रहे थे पैसा

वहीं दोनों आरोपी करोड़ों की राशि को लेकर दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया. पुलिस गिरोह तक पहुंचने के लिए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *