Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविधायक ने विकास कार्य की करवाई शुरूआत

विधायक ने विकास कार्य की करवाई शुरूआत

6512bd43d9caa6e02c990b0a82652dca (2)

आरएस पुरा, 27 नवंबर (हि.स.)। सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत तथा जिला विकास परिषद सदस्य मीरा साहिब विद्या मोटन ने बुधवार को संयुक्त रूप के साथ गांव कोटली भगवान सिंह से लेकर गांव कुतुब निजाम तक जाने वाली लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर तारकोल डालने का कार्य शुरू करवाया।

केंद्र सरकार की नाबार्ड योजना के तहत पक्की होने वाली सड़क पर लगभग 2 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। इस उद्घाटन समारोह के दौरान पंचायत के पूर्व नायब सरपंच बनारसी दास, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह सलारिया, पूर्व पंच कुलदीप सिंह, पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह सैनी के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि सड़क पक्की होने से पंचायत के लोगों को काफी फायदा मिलेगा और खासकर क्षेत्र के किसान वर्ग के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिल सकेगी।

उन्होंने बताया कि नाबार्ड योजना के तहत होने वाले इस विकास कार्य पर लगभग 2 करोड रुपए की राशि खर्च होगी। विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में भी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों को जारी रखा जाएगा और लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी। विधायक ने कहा कि चुनाव के दिनों में किए गए सभी वादों को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास परिषद सदस्य मीरा साहिब विद्या मोटन ने कहा कि जिला विकास परिषद सदस्य बनने के बाद लगातार उन्होंने विकास के लिए कार्य किया और इस महत्वपूर्ण सड़क को नाबार्ड योजना के तहत रखा था जिसका आज निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करवा रही है और उसी के तहत जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि एकजुट होकर क्षेत्र में विकास कार्यों को करवा रहे हैं। इस अवसर पर बहादुर लाल, कुलदीप सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments