लापता हुए 10 भारतीय कामगारों के ‘वेस्ट बैंक’ में होने का पता लगने के बाद उन्हें इजराइल लाया गया है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इजराइली अधिकारियों ने भारतीयों का पता लगाने की कोशिश की।
उन्होंने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘‘उनके ‘वेस्ट बैंक’ में होने का पता चला…उन्हें वापस इजराइल लाया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है कि वे (वेस्ट बैंक) कैसे गए।’’
जायसवाल ने कहा कि इजराइल में भारतीय दूतावास इस मामले पर इजराइली अधिकारियों के संपर्क में है।