Thursday, July 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशाहिद कपूर ने बताया— स्ट्रगल के दौरान राधा स्वामी सत्संग से क्या...

शाहिद कपूर ने बताया— स्ट्रगल के दौरान राधा स्वामी सत्संग से क्या सीखा

Shahid Kapoor 1738203256367 1738

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपनी स्ट्रगल जर्नी और राधा स्वामी सत्संग से मिली सीख के बारे में खुलकर बात की।

‘मैंने झप्पी दे दी है’ – शाहिद का मजेदार जवाब

इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर को ‘देवा’ के ट्रेलर पर आए दर्शकों के रिएक्शंस सुनाए गए। एक फैन ने लिखा, ‘ट्रेलर मजेदार है। प्लीज शाहिद, हमारी तरफ से ट्रेलर एडिट करने वाले को झप्पी दे देना।’ वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, ‘पार्ट 1 हिट है, पार्ट 2 पर काम शुरू करो।’

इन मजेदार कमेंट्स पर शाहिद ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘मैंने झप्पी दे दी है। जब मैंने खुद ट्रेलर देखा, तब मैं उसे स्पेशली झप्पी देने गया और बोला— भाई, तूने क्या काम किया है! मजा आ गया।’

क्या ‘देवा’ का पार्ट 2 आएगा?

जब शाहिद से ‘देवा’ पार्ट 2 को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,
‘इसके लिए स्कोप तो जरूर है, लेकिन हम पहले देखेंगे कि लोग पार्ट 1 को कितना पसंद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि फिल्म अच्छा करेगी। हालांकि, अभी तक पार्ट 2 की कोई प्लानिंग नहीं हुई है।’

शाहिद ने यह भी माना कि वह इस वक्त काफी नर्वस महसूस कर रहे हैं, क्योंकि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है।

स्ट्रगल के दिनों में राधा स्वामी सत्संग ने कैसे की मदद?

जब शाहिद से पूछा गया कि उनके स्ट्रगल के दिनों में राधा स्वामी सत्संग ने उन्हें कैसे प्रभावित किया, तो उन्होंने बेहद गहरी बात कही।

‘राधा स्वामी सत्संग की वजह से मुझमें एक ठहराव आया है। वहां की एक लाइन बहुत मुश्किल लगती है, लेकिन उसी में सारे जवाब हैं— “किस्मत से ज्यादा और वक्त से पहले कभी कुछ नहीं मिलता।” लोग इसे सुनते हैं और सोचते हैं कि हां, बात सही है… लेकिन मुझे अभी चाहिए! यही मुश्किल है।’

उन्होंने आगे कहा,
‘इसलिए मेहनत करते रहना चाहिए, क्योंकि क्या पता आप किसी जरूरी दरवाजे को खटखटाना भूल गए हों। हर दरवाजे पर खटखटाना जरूरी है, चाहे आपको उम्मीद हो या नहीं। हो सकता है कि वही दरवाजा आपके लिए खुल जाए!’

‘देवा’ में दमदार अवतार में दिखेंगे शाहिद

फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments