Thursday, July 10, 2025
spot_img
HomeUncategorized शिक्षकेतर कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

 शिक्षकेतर कर्मचारी गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 

8692c9a9c51af869a0c1cee411e99d08

पलामू, 28 नवंबर (हि.स.)। नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कर्मी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार सेे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। मांगों में विनोवा भावे विश्वविद्यालय की तरह नवंबर तक एसीपी-एमएसीपी का भुगतान किया जाए, राज्य सरकार से अनुमोदन के प्रत्याशा में शिक्षकेतर कर्मियों को भी सितंबर 2024 से सातवां वेतन का लाभ दिया जाए, लेखापाल-प्रधान सहायक का वेतनमान लागू किया जाए।

कहा कि जिन-जिन जगहों पर कांट्रेक्ट स्टॉफ काम कर रहे हैं, उन स्थानों पर परमानेंट स्टाफ रखा जाए और इनके अधीन कांट्रेक्ट स्टाफ काम करेंगे। योग्यता के आधार पर फोर्थ ग्रेड से थर्ड ग्रेड में प्रोन्नति का लाभ दिया जाए। जिन कर्मचारियों को 2003 से 2007 तक फिक्स वेतन मिला है, इसका बकाया राशि का अभी तक भुगतान क्यों नहीं हुआ है? वैसे कर्मी जिन्हें एसीपी-एमएसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें भी इसका लाभ दिया जाए।

धरना देने वालों में झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव रवि शंकर कुमार ने कहा कि मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। धरना देने वालों में अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजीव रंजन श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, ओंकार नाथ दुबे, नागेश्वर राज, संजय कुमार, दिनेश कुमार पांडे, प्रदीप राम, एन नवाज, ओंप्रकाश तिवारी, आशीष कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments