सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 से पहले पिछले 5 साल में दिवाली पर इन फिल्मों ने दी दस्तक, ऐसा हुआ हश्र

Films Released On Diwali: दिवाली पर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बीच महाक्लैश होने जा रहा है. एक तरफ ‘सिंघम अगेन’ दूसरी तरफ ‘भूल भुलैया 3’, ये दोनों ही फिल्में दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देंगी. दोनों के क्लैश को लेकर अब तक कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन ये बात तो पक्की है कि ये जंग दोनों ही फिल्मों के लिए आसान नहीं होगी. दिवाली के मौके पर अपनी फिल्मों को रिलीज करने का चांस कोई भी डायरेक्टर अपने हाथों से जाने नहीं देता है.

दिवाली पर अक्सर बड़ी-बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं और इस दौरान कई दिनों की छुट्टियां होती हैं, तो फिल्म को इसका काफी फायदा भी मिलता है. चलिए जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ से पहले दिवाली के मौके पर कौन-कौन सी फिल्मों ने दस्तक दी और उनका कैसा हाल रहा?

टाइगर 3 – साल 2023 की दिवाली सलमान खान के नाम रही. पिछले साल दिवाली के मौके पर सलमान और कटरीना कैफ स्टारर ‘टाइगर 3’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. YRF की ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट ने भारत में 336 करोड़ का कलेक्शन किया था और दुनियाभर में 466.63 करोड़ रुपये कमाए थे. टाइगर 3 दिवाली पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
राम सेतु – अक्षय कुमार साल 2022 में फिल्म ‘राम सेतु’ लेकर दिवाली पर आए थे. इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म का हश्र काफी बुरा हुआ. 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 92.94 करोड़ ही कमाए थे. ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
थैंक गॉड – साल 2022 में अक्षय कुमार के साथ-साथ अजय देवगन भी दिवाली पर अपनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ लेकर आए थे. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने 63 करोड़ का खर्चा किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अजय की ये फिल्म फ्लॉप थी.
सूर्यवंशी – साल 2021 में रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म इस फिल्म का बजट 160 करोड़ के करीब था. फिल्म ने दुनिया भर में 294.91 करोड़ का कारोबार किया था.
हाउसफुल 4 और सांड की आंख – साल 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘सांड की आंख’ एक साथ रिलीज हुई थीं. ‘हाउसफुल 4’ ने 280.27 करोड़ की कमाई की थी. वहीं ‘सांड की आंख’ ने बॉक्स ऑफिस पर महज 30.7 करोड़ का बिजनेस किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *