हाथरस: ‘पति सुंदर नहीं’… सांवले रंग से पत्नी रहती थी परेशान, घर में फांसी लगा दे दी जान
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक महिला ने सुसाइड कर लिया. पति रोज की तरह घटना वाले दिन भी काम पर गया हुआ था. घर में खुद को अकेला पाकर उसने अपने जीवन को खतम कर लिया. महिला की चार महीने पहले ही शादी हुई थी. उसने शादी तो कर ली, लेकिन वो अपनी शादी से खुश नहीं थी. उसके सुसाइड करने के बाद जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई तो सामने आया है कि महिला को उसका पति पसंद नहीं था. महिला का मानना था कि उसे और सुंदर पति चाहिए था. जिस शख्स से उसकी शादी हुई थी, उसके साथ वो खुश नहीं थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पति सांवला था और उसे गोरे शख्स से शादी करनी थी.
ये मामला हाथरस के सीयल खेड़ा मोहल्ला के जैन गली का है. यहां रहने वाला तौफीक पेंटिंग का काम करता है. अभी चार महीने पहले ही उसकी शादी 25 साल की सिमरन से हुई थी. सिमरन बरौला के जाफराबाद के अलीगढ़ की रहने वाली थी. तौफीक अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला ही रहता था. तौफीक के काम पर चले जाने के बाद उसकी पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली. उसकी पत्नी की मौत हो गई.
मोहल्ले के लोगों ने बताया
मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों ने जब घर के कमरे में सिमरन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो इसकी जानकारी उनके पति को दे दी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. इस घटना कि सूचना मिलने पर महिला के मायके पक्ष के लोग भी वहां आ गए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मृतका के भाई फकरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. चार महीने पहले ही उन्होंने अपनी बहन की शादी तौफीक से की थी. बहन को लड़का पसंद नहीं था. पुलिस का कहना है कि महिला ने सुसाइड किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.