हिसार : बेटी की शादी में घोड़ी पर निकाला बनवारा, दिया बेटा-बेटी के समानता का संदेश
हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। हांसी उपमंडल के गांव शेखपुरा में बेटी की शादी में घोड़ी पर बनवारा निकालकर बेटा बेटी के समानता का संदेश दिया गया। इस अवसर परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाए तथा नाचते हुए गांव में बनवारा निकाला। घोड़ी पर विवाहिता के फूफा डा. सुशील कुमार सांगवान ने अपने साले की बेटी का घोड़ी पर बनवारा निकालने के लिए प्रेरित किया और बाजार से घोड़ी व ढोल वाले को बुला कर परिवार के सदस्यों के साथ नाच गाकर बनवारा निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेखपुरा निवासी स्वर्गीय अशोक सिंधु की बेटी श्वेता सिंधु की 15 नवंबर को शादी है। इससे पूर्व श्वेता सिंधु के फूफा ने शेखपुरा पहुंच बेटा बेटी की समानता को चरितार्थ करते हुए स्वर्गीय साले अशोक सिंधु की बेटी की शादी में घोड़ी पर बनवारा निकाल उसकी शादी को यादगार बना दिया। इस परिवार की महिलाओं ने ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए बनवारे में भाग लिया। ग्रामीणों ने बेटी के शादी में घोड़ी पर बनवारा निकालने की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के जमाने में बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं बल्कि जो कार्य बेटे नहीं कर पाते हैं वह कार्य भी बेटियां करने में सक्षम है इसलिए पुरानी रुढ़िवादी परंपराओं को छोड़कर बेटियों को भी समान अधिकार प्रदान किया जाना सराहनीय कार्य है।
इस अवसर पर विवाहिता श्वेता ने कहा कि उनका परिवार अलग विचारधारा का है और परिवार ने शुरू से ही उसकी लड़कों की तरह परवरिश की है तथा पढाई समेत हर प्रकार की आजादी प्रदान की है। श्वेता ने कहा कि गांव में पहली बार किसी लड़की की शादी में घोड़ी पर बनवारा निकाले जाने पर वह बहुत खुश है और हमारे में जो आज तक नहीं हुआ वह मेरे फूफा डॉ. सुशील कुमार सांगवान ने कर दिखाया। श्वेता ने कहा कि हालांकि उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है लेकिन उसके फूफा डॉ. सुशील सांगवान व चाचा सतबीर सिंथु ने पिता की कमी को पूरा करते हुए उसकी शादी को ऐतिहासिक बना दिया। बता दें की श्वेता स्नातकोत्तर है और उसकी 15 नवंबर को दादरी से गांव शेखपुरा में बारात आएगी।