अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो व्यक्तियों ने एक नाबालिग लड़के की कथित तौर पर पिटाई की और फिर कुकर्म किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित के पिता ने शुकुल बाजार थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही दो युवक नितिन और रोहित 18 जुलाई की देर शाम उनके 15 वर्षीय बेटे को अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए और बरसंडा गांव में ले जाकर उसकी पिटाई की।
तहरीर के अनुसार वहां से दोनों युवक उसको सिंघनामऊ गांव के बाग में ले गए, जहां गला दबाकर उसके साथ कुकर्म किया।
शुकुल बाजार थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।