अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले से सुरक्षा बलों नेएक आईईडी बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि असम राइफल्स ने नियमित अभियान के दौरान प्योंग सर्कल के अंतर्गत आने वाले नांगटॉ गांव से शनिवार को आईईडी बरामद किया।
नामसाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सांगे थिनले ने पीटीआई- को बताया कि असम राइफल्स ने विस्फोटक बरामद होने की सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने कहा कि आईईडी संभवतः पुराना है और सुरक्षा बल इसकी जांच कर रहे हैं।
थिनले ने कहा कि बम निरोधक दस्ता बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर देगा।
एसपी ने कहा कि अगले महीने होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर नामसाई जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।