Friday, November 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयसफेद कोट में छुपे मौत के सौदागर! डॉक्टर अदिल से लेकर सबील...

सफेद कोट में छुपे मौत के सौदागर! डॉक्टर अदिल से लेकर सबील अहमद तक, मेडिकल प्रोफेशन में घुसपैठ का जिहादी पैटर्न

श्रीनगर में जैश मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगा और फरीदाबाद में आतंक का खतरनाक राज खुला। 2900 किलो विस्फोटक और हथियारों का जखीरा। क्या आप यकीन कर सकते हैं? जिस डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, वो डॉक्टर देश को लहूलुहान करने की साजिश रच रहे थे। कश्मीर के दो डॉक्टर पहला डॉक्टर अदील जो सहारनपुर से गिरफ्तार हुआ। दूसरा डॉक्टर मुजम्मिल जो कश्मीर घाटी से गिरफ्तार हुआ और जिसने फरीदाबाद में बना रखा था विस्फोटकों का गोदाम और तीसरी एक लेडी डॉक्टर जो लखनऊ से गिरफ्तार हुई जिसकी कार से बरामद हुए AK-47। 

दिल्ली से 50 किमी दूर जम्मू कश्मीर के डॉक्टर की टेरर फैक्ट्री

फरीदाबाद में किराए के कमरे में तबाही का सामान जुटा रखा था। अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में डॉक्टर अदिल अहमद का लॉकर खुला और अंदर से निकली AK-47 को देख पुलिस भी हैरान रह गई। 

डॉक्टर से आतंकी

7 नवंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से डॉक्टर अदिल अहमद रठार को धर दबोचा। आतंक का यह डॉक्टर जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। जीएमसी अस्पताल का इस्तेमाल आतंकियों की मदद और हथियार छिपाने के अड्डे के रूप में कर रहा था। पुलिस को इस पर शक तब हुआ जब उसने श्रीनगर में जयश मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाकर हिंसा फैलाने की साजिश रची थी। पुलिस ने 28 अक्टूबर को मामले में केस दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनमें डॉक्टर अदील पोस्टर लगाते हुए नजर आया था।

जिहादी या इस्लामिस्ट उग्रवादी गतिविधियों में शामिल डॉक्टर

 डॉक्टर सबील अहमद अल कायदा का आतंकी है और फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल के अति सुरक्षित सेल में बंद है। एनआईए ने  भारत में सबसे पहले अगस्त 2020 में डॉक्टर सबील अहमद को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। लंदन के ग्लासगो एयरपोर्ट के हमले के मास्टरमाइंड आतंकी डॉक्टर सबील अहमद को ब्रिटेन से निर्वासित किए जाने के बाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 
साल 2015 में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अल कायदा के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा किया था, जिसमें दिल्ली, यूपी, सम्भल, हरियाणा, ओडिश, बंगलुरु से अल कायदा के 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। इन आतंकियों की पूछताछ में डॉक्टर सबील अहमद का नाम सामने आया था। 
डॉ. मोहम्मद हनीफ़ (कर्नाटक): भारतीय डॉक्टर को ऑस्ट्रेलिया में (2 जुलाई, 2007 को) ब्रिटेन की साज़िशों से कथित जुड़ाव के आरोप में गिरफ़्तार किया गया; आरोप हटा दिए गए, उनका वीज़ा बहाल कर दिया गया, और एक आधिकारिक जाँच में मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली की जाँच की गई। यह एक प्रमुख दोषमुक्ति उदाहरण है जिसका अक्सर गलत आतंकवाद के संदेह पर चर्चाओं में उल्लेख किया जाता है।
डॉ. अदनान अली सरकार (महाराष्ट्र): पुणे स्थित चिकित्सक को आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया; एजेंसी ने तलाशी के दौरान आईएसआईएस से संबंधित सामग्री जब्त होने की सूचना दी (स्थिति: गिरफ्तारी; अदालतें अपराध का निर्धारण करेंगी)।

इसे भी पढ़ें: कौन बुन रहा है आतंकी जाल? कश्मीर में लगे पोस्टर से दिल्ली धमाकों तक, कैसे टेरर मॉड्यूल के तार एक दूसरे से हैं कनेक्ट

जेल मनोचिकित्सक मामला (कर्नाटक):  जुलाई 2025 में एनआईए ने बेंगलुरु केंद्रीय कारागार में कार्यरत एक मनोचिकित्सक सहित तीन लोगों को लश्कर-ए-तैयबा के एक अपराधी (लॉजिस्टिक्स/मोबाइल फोन; विस्फोटकों से संबंधित डेटा बरामद) की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया। 
डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद (तेलंगाना/एटीएस गुजरात): हैदराबाद स्थित चिकित्सक को गुजरात एटीएस ने विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया; जाँचकर्ताओं का कहना है कि सोशल मीडिया/टेलीग्राम के माध्यम से कट्टरपंथ फैलाया गया।  
वैश्विक जिहादी/इस्लामिस्ट आंदोलन

इसे भी पढ़ें: Delhi Blast की गूँज से पूरी दुनिया दहली, मौतों पर तमाम देशों ने जताया दुख, भारत को दिया पूरे समर्थन का भरोसा

 नाम  पेशा   संगठन  स्थिति
अयमान अल-ज़वाहिरी (मिस्र)  सर्जन  अल-कायदा के अमीर (2011–2022), मिस्री इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ नेता 2022 में अमेरिकी ड्रोन हमला में मारा गया
 जॉर्ज हबश (फिलिस्तीन/जॉर्डन) बाल रोग विशेषज्ञ  PFLP के संस्थापक एवं लंबे समय तक नेता, विमान अपहरण एवं अन्य हमले  –
 वादी हद्दाद (फिलिस्तीन)  चिकित्सक  PFLP के वरिष्ठ योजनाकार, 1976 एंटेबे अपहरण सहित कई अपहरण  –
 फतही शकाकी (फिलिस्तीन) बाल रोग विशेषज्ञ  फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PIJ) के संस्थापक एवं नेता  1995 में हत्या
 अब्देल-अज़ीज़ अल-रंतीसी (गाजा) बाल रोग विशेषज्ञ हमास के सह-संस्थापक  –
 महमूद अल-ज़हर (गाजा)  सर्जन  हमास के सह-संस्थापक एवं वरिष्ठ नेता  –
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments