10 हजार करोड़ कमाए…भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले ये क्या बोल गए राजपाल यादव
राजपाल यादव के लिए ये साल बेहतरीन रहने वाला है. अभी दीलावी पर एक नवंबर को उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में वो कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे सितारों के साथ नज़र आएंगे. इसके बाद राजपाल यादव वरुण धवन की एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन में भी दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि राजपाल यादव की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस अच्छा बिज़नेस करने में कामयाब रहेंगी.
भूल भुलैया 3 और बेबी जॉन कितना कमाएगी और दर्शक इसे कैसा रिस्पॉन्स देंगे ये तो रिलीज़ के बाद पता चलेगा, मगर बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर राजपाल यादव ने अपनी ख्वाहिश ज़रूर जाहिर कर दी है. राजपाल यादव ने जूम को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी फिल्म 10 हज़ार करोड़ का बिज़नेस करेगी. उन्होंने ये बात क्यों कही और इतनी कमाई क्यों करना चाहते हैं आइए आपको बताते हैं.
1000 करोड़ी फिल्म करना चाहते हैं राजपाल
इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने कहा कि वो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म में काम करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वो फिल्म कई हज़ार करोड़ का बिज़नेस भी करे. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगता है (बॉक्स ऑफिस नंबर्स के बारे में पढ़ना). अगर अभी 600 करोड़, 800 करोड़ की फील्में हैं, ऐसी कोई फिल्म बने राजपाल पर जो 1000 करोड़ रुपये की हो और क्यों नहीं कमाए? ”
राजपाल ने आगे कहा, “सपना छोटा क्यों? मुझे दुनिया की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फिल्म करनी है. हम खुद ये सपना देख रहे हैं कि 1000 करोड़ रुपये की फिल्म बने और 10 हज़ार करोड़ रुपये कमाए.
इस साल आ चुकीं हैं ये फिल्में
इस साल राजपाल यादव की कई फिल्में आ चुकी हैं. जी5 पर उनकी फिल्म काम चालू है आई, जिसका प्रमोशन कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था. इसके अलावा वो सुप्रिया पाठक, सनी सिंह और अवनीत कौर की फिल्म लव की अरेंज मैरिज में भी दिखाई दिए थे. इनके अलावा फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ भी राजपाल यादव दिखाई दिए थे.