15 मिनट तक लगाएंगे ये 4 फेस पैक तो चांदी जैसा चमकने लगेगा चेहरा, दिखेगा इंस्टेंट ग्लो

Glowing Skin:  स्किन केयर में अलग-अलग चीजों को शामिल किया जाता है. घर में मौजूद कई चीजें स्किन केयर में काम आती हैं. ये चीजें प्राकृतिक होती हैं और इनका असर भी जल्दी दिखता है. यहां भी ऐसे फेस पैक बनाने की विधि बताई जा रही है, जिन्हें अगर चेहरे पर कुछ मिनट तक लगाया जाए तो त्वचा पर तुरंत असर दिखने लगता है. इन फेस पैक से बेजान त्वचा पर ताजगी दिखने लगती है और त्वचा चांदी की तरह चमकने लगती है. जानिए किन चीजों से तैयार होते हैं ये फेस पैक. 

तुरंत चमक के लिए फेस पैक

बेसन फेस पैक 

बेसन का फेस पैक त्वचा के रोमछिद्रों को टाइट करने, टैनिंग को कम करने और त्वचा को तुरंत निखार देने का काम करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और एक से डेढ़ चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं और फिर हटा लें। चेहरा दमकने लगता है। 

पपीता फेस पैक 

एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर पपीता फेस पैक त्वचा को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। पपीते को पीसकर उसमें शहद और दूध की मलाई मिलाएं। मुलायम पेस्ट बनाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। पपीते का फेस पैक त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करने में कारगर है।

केसर फेस पैक 

त्वचा को चमकदार बनाने में केसर के अद्भुत फायदे हैं। रात को सोते समय आधे कप दूध में 3 से 4 केसर के छल्ले डालकर मिला लें। अगली सुबह इस दूध में गाढ़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस केसर फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद चेहरा धो लें। यह फेस पैक टैनिंग को कम करता है, चेहरे से डेड स्किन सेल्स को हटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

कॉफी फेस पैक 

जैसे सुबह कॉफी पीने से आप तुरंत जाग जाते हैं, वैसे ही कॉफी का फेस पैक लगाने से भी चेहरे पर तुरंत निखार आता है। एक चम्मच कॉफी में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। चेहरा दमकने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *