150 फीट गहरा बोरवेल, 29 घंटे से फंसा 5 साल का आर्यन; अब ‘देसी जुगाड़’ से हो रहा रेस्क्यू

150 फीट गहरा बोरवेल, 29 घंटे से फंसा 5 साल का आर्यन; अब ‘देसी जुगाड़’ से हो रहा रेस्क्यू

राजस्थान के दौसा जिले के कालिखाड़ गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. 5 वर्षीय मासूम आर्यन सोमवार शाम 4 बजे खेलते वक्त 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था जिसके बाद से उसे बाहर निकाले जाने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पिछले 29 घंटे से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्चे को बाहर निकालने का लगातार प्रयास जारी है. वहीं बोरवेल से 20 मीटर की दूरी पर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है. गड्ढे को करीब 100 मीटर की गहराई तक खोदा जा चुका है.

दौसा जिले के ग्राम पंचायत पापड़दा के कालिखाड़ गांव में बोरवेल में गिरे एक 5 वर्षीय मासूम आर्यन को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. 29 घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली है. जानकारी के मुताबिक, बीती रात 2 बजे से बच्चे में कोई मूवमेंट नहीं देखी गई है. बच्चे में मूवमेंट नहीं देने जाने के बाद से एनडीआरएफ और रेस्क्यू में लगी टीम का हौसला कम होता जा रहा है.

पिछले 29 घंटे से जारी है रेस्क्यू

तमाम कोशिशों के बाद सफलता नहीं मिलने पर सवाई माधोपुर से पाइलिंग मशीन को मंगाया गया है. मौके पर पहुंची पाइलिंग मशीन से करीब 50 फीट गड्ढा किया जाएगा. वहीं इससे पहले जेसीबी और एनएलटी मशीन से करीब 100 फीट गड्ढा खोदा गया उसी में पाइलिंग मशीन को उतारा जाएगा. पाइलिंग मशीन ही मासूम बच्चे को निकालने की आखिरी उम्मीद बताई जा रही है.

NDRF टीम की रस्सी में फंसा मासूम का हाथ

बोरवेल में गिरे मासूम आर्यन को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम देशी जुगाड़ अपना रही है. बोरवेल में राड डालकर आर्यन केहाथ को फंसाने की कोसि की जा रही. वहीं बोरवेल में रस्सी भी डाली गई है. रस्सी में आर्यन का हाथ फंसने की जानकारी मिली है लेकिन उसकी एक उंगली नहीं फंसी है. रेस्क्यू टीम उसकी उंगली को रस्सी में फंसाने की कोशिश कर रही है. लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. जिससे जवान हताश नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *