25 October Cancer Rashifal: कर्क राशि वालों को व्यापार में बदलाव करने से होगा लाभ, बढ़ेगा मान सम्मान
25 October Ka Kark Rashifal: आज किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी आप किसी अन्य व्यक्ति को न सौंपे. आपका बना हुआ काम बिगड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम से स्थिति में सुधार होगा. अपनी निजी समस्याओं में दूसरों का हस्तक्षेप न होने दे. अपने बुद्धि विवेक से महत्वपूर्ण कार्यों में निर्णय लें. नौकरी में अधीनस्थ से आपके अच्छे संबंध लाभकारी सिद्ध होंगे. आप अपने उच्चाधिकारियों की नजर में विशेष कृपा के पात्र बनेंगे. सत्ता शासन से जुड़े कार्य में आपकी भूमिका रहेगी. व्यापार के क्षेत्र में छोटे-छोटे परिवर्तन करने पर आपको लाभ हो सकता है. किसी नई व्यापारिक योजना अथवा औद्योगिक योजना में सहयोगी बन सकते हैं. अथवा अपने व्यापार के विस्तार की योजना बन सकती है. शेयर,लॉटरी, दलाली आदि में बड़ी सफलता प्राप्त होगी. तकनीकी कार्य में दक्ष लोगों को रोजगार के साथ सम्मान प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग अपने गुरुजनों की बात को ध्यान से सुने अन्यथा कोई महत्वपूर्ण बात छूट सकती है. जिससे भविष्य में कठिनाई होगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आर्थिक मामलों में अधिक समझदारी से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी. किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक भरोसा न करें. अन्यथा धोखा हो सकता है. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. वर्षों से रुका हुआ धन मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. संपत्ति संबंधी विवाद को कोर्ट कचहरी तक न जाने दें.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
सामाजिक कार्यों में आपकी कार्यशैली की प्रशंसा होगी. आपके प्रति लोगों का श्रद्धा भाव बढ़ेगा. जिससे आप भावुक हो सकते हैं. दूर देश बसे किसी साथी से घनिष्ठता बढ़ेगी. प्रेम प्रस्ताव रखने से पूर्व सोच विचार कद निर्णय करें जल्दबाजी में लिया गया निर्णय घातक सिद्ध हो सकता है. दांपत्य जीवन में ससुराल से बढ़ता हस्तक्षेप दूरियों का कारण बनेगा. पति-पत्नी के मध्य अकारण तनाव उत्पन्न हो सकता है. अतः क्रोध से बचें. संतान की ओर से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. रक्त विकार, हृदय रोग, अस्थमा रोग से ग्रसित रोगी अत्यधिक गहरे जल में जाने से बचें. मौसम संबंधी रोग होने पर तुरंत उपचार कराएं.
करें ये उपाय
भगवान शिव का दुग्ध से अभिषेक करें. एक 11 मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करें. अपना आचरण पवित्र रखें.