Wednesday, November 12, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयBihar Exit Poll: अमेरिका डील से झूमा बाजार, निवेशकों की लगी बंपर...

Bihar Exit Poll: अमेरिका डील से झूमा बाजार, निवेशकों की लगी बंपर लॉटरी।

आज भारतीय शेयर बाजार में आईटी और ऑटो सेक्टर की बढ़त के चलते सकारात्मक रुख देखने को मिला। मौजूद जानकारी के अनुसार, बीएसई सेंसेक्स 595.19 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,466.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 180.85 अंक यानी 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,875.80 अंक पर पहुंच गया हैं।
गौरतलब है कि बीएसई पर एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व में सबसे अधिक तेजी रही, जबकि टाटा स्टील, टाटा मोटर्स पीवी और बीईएल के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर एशियन पेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज और टेक महिंद्रा में तेजी बनी रही, जबकि टाटा मोटर्स पीवी, टाटा मोटर्स सीवी और टाटा स्टील के शेयरों में दबाव रहा हैं।
ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.79 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। सेक्टरल प्रदर्शन में निफ्टी आईटी ने 2.04 प्रतिशत की सबसे अधिक तेजी दिखाई, वहीं निफ्टी ऑटो और निफ्टी फार्मा में क्रमशः 1.24 और 1 प्रतिशत की तेजी रही हैं।
मौजूदा परिस्थितियों में निवेशकों का उत्साह बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के संकेतों से बढ़ा है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने बताया कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने की खबरों के साथ-साथ बिहार में एनडीए की संभावित निर्णायक जीत के एग्जिट पोल ने बाजार में सकारात्मकता पैदा की हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक फिलहाल वैश्विक और घरेलू राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ प्रमुख सेक्टरों के प्रदर्शन पर भी नजर बनाए हुए हैं, जिससे बाजार में स्थिर उछाल देखने को मिल रहा हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments