Tuesday, December 2, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीय6 दिसंबर को भारत ऐसा क्या करने वाला है, NOTAM जारी होते...

6 दिसंबर को भारत ऐसा क्या करने वाला है, NOTAM जारी होते ही मुनीर ने 72 आतंकी कैंपों को आनन-फानन में किया शिफ्ट

पहले युद्ध अभ्यास त्रिशूल ने पाकिस्तान के हुक्मरानों के होश वक्ता किए और फिर ऑपरेशन राम प्रहार ने नींद उड़ा कर रख दी और अब पाकिस्तान को यह खौफ है यह डर है कि कहीं भारत उसके आतंकी लॉन्च पैड्स ना उड़ा दे तो वो आतंकी लॉन्च पैड्स को शिफ्ट कर रहा है। खबर तो ऐसी भी सामने आई कि पाकिस्तान ने टेरर कैंप्स को और पीछे अपने मुल्क के गहराई वाले इलाकों में शिफ्ट कर दिया है ताकि वो आतंकी लॉन्च पैड्स कहीं ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के टारगेट ना बन जाए। मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारत ने संभावित मिसाइल परीक्षण के मद्देनज़र 6-8 दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर 14,000 किलोमीटर के क्षेत्र में नो-फ्लाई ज़ोन नोटिस जारी किया है। NOTAM या हवाई मिशनों के लिए नोटिस, पायलटों, एयरलाइनों और हवाई यातायात नियंत्रकों को जारी किया जाने वाला एक आधिकारिक अलर्ट है, जब भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी होती है जो किसी उड़ान की सुरक्षा या योजना को प्रभावित कर सकती है।

इससे पहले एक्स त्रिशूल नाम के इस युद्ध अभ्यास में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना का जॉइंट ऑपरेशन किया था। इसके जरिए भारत की बढ़ती संयुक्त युद्ध क्षमता, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन को दिखाया जाएगा। 11 से 12 दिनों तक इतने बड़े इलाके में भारत की तीनों सेनाओं के युद्ध अभ्यास से पाकिस्तान भी इतना डर गया कि उसने भी 2 दिन के लिए नोटम जारी कर दिया। पाकिस्तान को डर था कि कहीं गलती से उसके एयरक्राफ्ट्स या विमान इस इलाके में ना पहुंच जाएं।

भारतीय सेना का एक्शन पाकिस्तान हैरान हुक्मरान परेशान मुनीर खौफ खा रहा है। आतंकियों को पीछे ले रहा है। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के खौफ से पहले ही डरा हुआ है। और अब पाकिस्तान पर कभी भी चौतरफा मार पड़ने वाली है। इसका आभास अभी से मुनीर एंड कंपनी को हो चुका है। जिससे मुल्ला मुनीर और पाक पीएम शाहबाज पूरी तरह से डरे और सहमे दिखाई दे रहे हैं। इस बार यह डर दिखा पाकिस्तान की एक नापाक करतूत से। बीएसएफ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 72 आतंकवादी लॉन्चपड्स भारत से दूर पाकिस्तान के गहराई वाले क्षेत्रों में शिफ्ट कर दिए हैं। कई आतंकियों को एक साथ मिलाकर अब पाकिस्तान प्रशिक्षण दे रहा है और सीमा पर फिलहाल कोई अलार्म नहीं है।

आसिम मुनीर को लग रहा है कि इंडियन आर्मी इसी बर्फबारी में अपनी सेना के साथ बहुत जल्द बड़ा ऑपरेशन लांच कर सकती है और इंडियन आर्मी आम लोगों को तो निशाना बनाती नहीं यह बात पाकिस्तान भी जानता है। भारतीय सेना के निशाने पर होते हैं सिर्फ आतंकियों के लॉन्चपड। ऐसे में अपनी आवाम को मरने के लिए छोड़ चुके शाहबाज और मुनीर को चिंता है आतंकियों की। यही कारण है कि 72 आतंकी लॉन्चपड पाकिस्तान ने भारतीय सीमा से और दूर पाकिस्तानी सीमा के अंदर शिफ्ट कर दिए हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments