अशोकनगर/गुना। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के मल्हारगढ़, बिल्हेरू एवं भेड़का घाट पर खनिज बजरी के अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर और एसपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रविवार को ताबड़तोड़ कड़ी कार्रवाई की और 7 डंपर, 3 पोकलिन मशीनें, 2 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित अन्य उपकरण जब्त किए तथा अवैध खनन को बंद कराया।
यह कार्रवाई दिखती है कि रेत खनन सहित किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि की जानकारी के संज्ञान में आते ही केंद्रीय मंत्री तत्परता से कदम उठाते हैं। इस कार्रवाई ने अवैध माफियाओं को स्पष्ट संदेश दिया है कि उनके मध्य प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने अवैध गतिविधियों के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया हुआ है और किसी भी तरह की अनियमितता स्वीकार्य नहीं है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया हमेशा से ही अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता की भलाई, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं। इस विशेष मामले में, मुंगावली के लोगों ने अपनी पीड़ा व शिकायतें उठाई, और उनके विश्वास को ध्यान में रखते हुए सिंधिया ने तेजी से प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उनकी सक्रियता से सुनिश्चित हुआ कि नदी क्षेत्रों और पर्यावरण की रक्षा होती रहे और अवैध मुनाफाखोरों पर लगाम कसी जाए।

