About Us
प्रिय पाठकों,
आपकी इंडिया लाइव बुलेटिन (India Live Bulletin) के प्रति रुचि को देखकर हमें बेहद प्रसन्नता हुई है। इंडिया लाइव बुलेटिन के प्रति आपकी जिज्ञासा को देखते हुए हमारा परिचेय निम्लिखित है:
इंडिया लाइव बुलेटिन देश-दुनिया के समाचारों, विश्लेषणों और सभी के विचारों का ऑनलाइन हिंदी समाचार पोर्टल है।
हमारा उद्देश्य हिंदी भाषा का प्रचार–प्रसार तो है ही, साथ ही उस पत्रकारिता को प्रोत्साहित करना है, जिसकी हर व्यक्ति मीडिया जगत से आशा करता है। इंडिया लाइव बुलेटिन के रूप में हम आप तक उन खबरों को लाते हैं जिनको जानना आपके लिए जरुरी है।
हमें अपनी मातृभाषा हिंदी के उत्थान के लिए जो भी कुछ करने का अवसर मिला है, वह हमारे लिए गौरव है। दूसरी सभी भाषा के प्रति भी हृदय से सम्मान प्रकट करते हुए हम इंडिया लाइव बुलेटिन को अपनी हिंदी भाषा पर सहर्ष न्योछावर करते हैं।
हम आपसे भी आग्रह करते हैं कि आप अन्य भाषाओं के साथ इसका भी मान बढ़ाइए और गुणवत्तायुक्त हिंदी पत्रकारिता को दुनिया में फलते-फूलते देखकर उस पर गर्व कीजिए।
हम यह सब तभी जारी रख सकते हैं जब आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें।
हिंदी भाषा और इंडिया लाइव बुलेटिन का सहयोग करने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें।