Ahoi Ashtami Wishes: ‘चंदन की खुशबू रेशम का हार’, अहोई अष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे संदेश

Ahoi Ashtami Wishes & Quotes: गुरुवार यानी आज अहोई अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. बता दें किकरवा चौथ के चार दिन बाद अहोई अष्टमी का व्रत आता है. इस दिन पुत्रवती अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन व्रत रखने वाली महिला अहोई माता की पूजा करके कथा सुनती हैं. कई जगहों पर यह व्रत अहोई आठें के नाम से भी प्रचलित है.

मान्यता है कि अहोई अष्टमी का व्रत करने से संतान को सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य की प्राप्ति होती है. इस व्रत का पारण रात में तारों को देखकर अर्ध्य देकर किया जाता है. इस खास मौके पर महिलाएं अपने परिवारजनों और रिश्तेदारों को संदेश भेजकर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

अहोई अष्टमी के लिए शुभकामना संदेश

पल भर ही सही प्यारी मां को याद कीजिए, होगी पूरी तमन्ना जरा आप फरियाद तो कीजिए…अहोई अष्टमी 2024 की शुभकामनाएं!
सबसे पहले माता की पूजा, सब कुछ उसके बाद. यही दुआ है हम सब की, माता का सदा रहे आर्शीवाद…शुभ अहोई अष्टमी
अहोई अष्टमी का दिन है कितना खास, जिसमें पुत्र के लिए रखा जाता है उपवास… शुभ हो अहोई अष्टमी का व्रत
अहोई अष्टमी का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाए खुशियां अपार. मां अहोई करें आपके घर सुख की बरसात, शुभकामना हमारी करें स्वीकार
चन्दन की खुशबू रेशम का हार, सावन की सुगंध बारिश की फुहार. राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का पावन त्योहार
अहोई का ये प्यारा त्योहार, जीवन में लाये खुशियां अपार. मां अहोई जी करें, आपके घर सुख की बरसात. अहोई अष्टमी हो मुबारकबाद!
शोहरत, समृद्धि की हो आप पर बौछार,ऐसा आये अहोई अष्टमी का पावन त्योहार… आपको और आपकी फैमिली को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं
अहोई अष्टमी का पावन त्योहार,बढ़ता है मां-बच्चों में प्यार.यह लेकर आए आपके जीवन में सौगात,मनाएं इस पर्व को खुशियों से हर आप बार..अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *