Aishwarya Rai की इस आदात से परेशान हो चुकी हैं श्वेता बच्चन! सरेआम कर दिया था खुलासा
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का शादीशुदा रिश्ता इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. वजह है उनके तलाक की खबरें, जो थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बच्चन परिवार को लेकर कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. किसी का कहना है कि परिवार के लोगों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं, तो कुछ खबरों की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच भी अनबन चल रही है. हालांकि बच्चन फैमली और कपल की तरफ से इसपर किसी भी तरह का कोई रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐश्वर्या की एक आदत से ननद श्वेता बच्चन काफी परेशान हो चुकी हैं.
श्वेता बच्चन से अक्सर उनकी भाभी ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल किए जाते हैं. तलाक की खबरों के बीच ये भी कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या और श्वेता की भी आपस में नहीं बनती है. हालांकि ऐश्वर्या की एक आदत को लेकर श्वेता ने खुलकर बात की थी. दरअसल श्वेता का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उनका ये वीडियो करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण का है. शो में श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं.
ऐश की इस आदत से श्वेता को है नफरत
इस दौरान करण ने श्वेता से अभिषेक-ऐश को लेकर कई सवाल पूछे थे. श्वेता से करण ने पूछा था कि उनकी भाभी ऐश्वर्या की कौन सी आदत पसंद है और कौन सी आदत से उन्हें नफरत है. ऐश की तारीफ करते हुए श्वेता ने पहले कहा कि ऐश्वर्या एक सेल्फ मेड और मजबूत महिला हैं. वो एक बहुत अच्छी मां हैं. इस बात को वो बहुत पसंद करती हैं. वहीं ऐश की बुरी आदत के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, ऐश फोन और मैसेज का जवाब देने में काफी वक्त लगाती हैं. उनकी इसी आदत से उन्हें नफरत है.
श्वेता बच्चन को करना पड़ा ट्रोलिंग का सामना
श्वेता की मानें तो वो उनके टाइम मैनेजमेंट को बर्दाश्त करती हैं. हालांकि श्वेता को अपने इस बयान के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. श्वेता को कई दफा ऐश को लेकर बयान देते हुए देखा गया है. श्वेता की बातों से भी साफ नजर आता है कि उनकी और उनकी भाभी ऐश के बीच कुछ तो खटपट जरूर है.