Bigg Boss 18: दुश्मनी का नाटक कर रहे हैं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा? पकड़ा गया झूठ

Bigg Boss 18: दुश्मनी का नाटक कर रहे हैं विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा? पकड़ा गया झूठ

बिग बॉस 18 के घर में हुए नॉमिनेशन के टास्क के बाद विवियन डीसेना घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं और इस हफ्ते उन्हें नॉमिनेट करने वाले और कोई नहीं बल्कि उनके अपने दोस्त अविनाश मिश्रा हैं. वैसे तो विवियन डीसेना को नॉमिनेट करते हुए, अविनाश मिश्रा ने कई कारण दिए. इतना ही नहीं इस टास्क के बाद जिसे वो दुश्मन मानते थे, उस करणवीर मेहरा के साथ भी उन्होंने हाथ भी मिला लिया. उन्हें इस तरह से देखकर कइयों ने अंदाजा लगा लिया था कि अब विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के रास्ते अलग हो जाएंगे. लेकिन अब लग रहा है कि य दोनों महज एक नाटक कर रहे हैं.

दरअसल बिग बॉस के घर की लाइट बंद होने के बाद अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना को एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों मिलकर करणवीर मेहरा की बुराई कर रहे थे. अविनाश ने कहा कि मैंने करणवीर का पर्दाफाश किया है. अब आप सिर्फ देखिए कि कैसे अगले झगडे में मैं इन सारी बातों का उसके खिलाफ इस्तेमाल करूंगा. वो मुझे जो बता रहा था, वो मैं सिर्फ सुन रहा था. लेकिन अब मैं उसे दिखाऊंगा.

करण को फंसाने की प्लानिंग

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में हुए ‘वीकेंड का वार‘ पर फराह खान ने बिग बॉस के घर में शामिल सभी कंटेस्टेंट्स से यही कहा था कि उनका पूरा गेम करणवीर के आस-पास घूम रहा है. यही वजह है कि करणवीर से लाइमलाइट हट जाए और बिग बॉस का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित हो, इसलिए अविनाश ने विवियन के साथ मिलकर दोनों की सोच अलग-अलग होने का नाटक रचा. इस नाटक की वजह से उन्होंने करणवीर के साथ बैठकर बातें भी की. फर्क सिर्फ इतना था कि करणवीर अविनाश के साथ दिल से बात कर रहे थे और अविनाश उन्हें फंसाने की प्लानिंग कर रहे थे.

जो नहीं करना था वही कर बैठे अविनाश

इस पूरे मामले में फिर एक बार अविनाश मिश्रा ने वही किया, जो फराह खान ने नहीं करने बोला था. अविनाश पूरा दिन और रात करणवीर मेहरा के बारे में ही सोचते हुए नजर आए. अब अविनाश के इस रवैये को लेकर सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ में बात करते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *