Bigg Boss 18 Weekend ka Vaar: काम का घमंड…एकता कपूर ने बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना को लगाई जोरदार फटकार

बिग बॉस 18 में खूब झगड़े और तमाशे हो रहे हैं. अभी तक इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे थे. लेकिन इस हफ्ते बिग बॉस 18 को एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले हैं. इस वीकेंड का वार पर एकता कपूर घरवालों की जमकर क्लास लगाती हुई नजर आएंगी. खासतौर पर बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना की. यूं तो विवियन को बिग बॉस का पूरा सपो़र्ट मिलता है. लोगों का तो ये भी कहना है कि सलमान भी उनके हक में ही बात करते हैं. लेकिन एकता कपूर उनकी क्लास लगाती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. हर एपिसोड में आने वाले दिन की एक झलक दिखाई जाती है. वीकेंड का वार में विवियन डीसेन को एकता कपूर जमकर फटकार लगाती हुई नजर आएंगी. एकता का गुस्सा देख लोग भी हैरान हैं कि जिस विवियन की बिग बॉस से लेकर सलमान खान तक तारीफ करते हैं, उसे भला टीवी की क्वीन से डांट और फटकार क्यों पड़ रही हैं.

काम का घमंड किसको दिखा रहे हैं – एकता कपूर

एकता प्रोमो में कहती हुई नजर आ रही हैं कि मुझे हक है आपको लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ सवाल कर सकती हूं. आपने 8-10 साल काम किया तो क्या? तो क्या? घर के सारे लोग आपको सिंघासन पर चढ़ा दें. इस बीच विवियन कहते हैं कि ऐसा मैंने कभी नहीं कहा. एकता कहती हैं, ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं? विवियन घर के कन्वर्सेशन से दूर भागते हैं, तो अगर ऐसा ही करना है तो 8 साल बाद आप क्यों आए बिग बॉस में?

OMG Ekta i wasn’t familiar with your Game, the way you thrashed Vivian’s ego and superiority complex!!

Thank you he deserves it!! #BiggBoss18pic.twitter.com/4TlX72H7nw

— 𝐕. (@whenvsayshii) November 7, 2024

एक तरफ विवियन डीसेना के फैन्स काफी हैरान हैं, तो दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि एकता कपूर बातों ही बातों में एक्टर को समझा रही हैं कि वो कहां गलत हैं. एकता का इशारा इस ओर है कि विवियन को घर के मुद्दों में अपनी राय रखनी चाहिए, न कि वहां से भाग जाना चाहिए. विवियन बिग बॉस 18 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. उन्हें लेकर बिग बॉस ने पहले ही भविष्यवाणी भी कर दी है कि वो टॉप 2 में नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *