Tuesday, December 2, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयBIPARD और IRFC मिलकर बिहार के युवाओं को रोजगार-उन्मुख कौशल प्रशिक्षण देंगे;...

BIPARD और IRFC मिलकर बिहार के युवाओं को रोजगार-उन्मुख कौशल प्रशिक्षण देंगे; IRFC का 10 करोड़ रुपये का CSR सहयोग

बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) और भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC)—जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक उपक्रम है—ने आज एक महत्वपूर्ण साझेदारी की शुरुआत की। पुराना सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत IRFC अपने CSR फंड के माध्यम से 10 करोड़ रुपये प्रदान करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य बिहार के वंचित वर्ग के युवाओं को रोजगार-उन्मुख एवं वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।
 

इसे भी पढ़ें: नई बिहार विधानसभा का आगाज: शपथ ग्रहण के साथ ही विधायकों ने रोजगार, पलायन रोकने और जनहित पर किया फोकस

इस पहल के अंतर्गत युवाओं को SAP ERP, CCNA नेटवर्किंग जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कोर्सों के साथ-साथ विदेशी भाषा एवं संचार कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उन्हें भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। BIPARD स्किल पार्क ने अपनी स्थापना छह उद्योग-आधारित कोर्सों के साथ की थी—SAP सर्टिफिकेशन, CCNA नेटवर्किंग, जेरियाट्रिक केयरगिवर, फैशन डिज़ाइन, कमीस (शेफ), और बेकिंग टेक्नीशियन। 14 अप्रैल 2025 को इन कार्यक्रमों की शुरुआत के बाद से ही स्किल पार्क ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
1 मई 2025 को स्किल पार्क के अकादमिक भवन का उद्घाटन हुआ तथा इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय स्किल मीट का आयोजन किया गया, जिसमें NITI Aayog के CEO श्री बी. वी. आर. सुब्रह्मण्यम सहित देशभर के उद्योग विशेषज्ञों ने सहभागिता की। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों से भी संवाद किया। अब तक 585 उम्मीदवार नामांकित हुए हैं, जिनमें से 515 ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और 98 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।
बिहार का यह प्रथम और अत्याधुनिक BIPARD स्किल पार्क टेक्नोलॉजी-सक्षम क्लासरूम, लाइसेंस प्राप्त SAP सर्वर, विशेष प्रयोगशालाएँ, विदेशी भाषा प्रशिक्षण जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। BIPARD सभी प्रशिक्षुओं को आवास, भोजन, यूनिफॉर्म और प्रशिक्षण किट निःशुल्क उपलब्ध कराता है। साथ ही प्रत्येक प्रशिक्षु के लिए वैश्विक सर्टिफिकेशन, AI एवं डेटा एनालिटिक्स मॉड्यूल, तथा कम-से-कम तीन रोजगार अवसर सुनिश्चित करने की व्यवस्था है।
IRFC के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह साझेदारी बिहार में भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप कुशल कार्यबल तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो राज्य की 2047 तक वैश्विक प्रतिस्पर्धी टैलेंट पूल बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। BIPARD के महानिदेशक डॉ. बी. राजेन्दर ने IRFC के CSR सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समर्थन से प्रशिक्षण सुविधाएँ और सुदृढ़ होंगी, प्लेसमेंट में वृद्धि होगी, तथा अधिक से अधिक युवाओं को स्किल पार्क से जोड़ना संभव होगा।
 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के ‘काम करो, ड्रामा नहीं’ पर प्रियंका का वार, असली ड्रामा चर्चा को रोकना है

BIPARD स्किल पार्क के बारे में

वाल्मी कैंपस, पटना स्थित BIPARD स्किल पार्क राज्य का प्रमुख कौशल विकास केंद्र है। यहां आधुनिक प्रयोगशालाएँ, मान्यता प्राप्त प्रशिक्षक और उद्योग-उन्मुख कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को गुणवत्तापूर्ण एवं जवाबदेह प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

IRFC के बारे में

भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) भारतीय रेल का प्रमुख वित्तीय संस्थान है और रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न CPSE है। रेलवे वित्त पोषण के अलावा IRFC शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास सहित विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में प्रभावी CSR गतिविधियाँ संचालित करता है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments