अमेरिकी दूतावास ने कैलिफोर्निया में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद कोमा में गई महाराष्ट्र की महिला नीलम शिंदे के परिवार को तत्काल वीजा प्रदान किया है। पीड़िता के पिता और चचेरे भाई को वीजा मिल गया है और दोनों कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे। 14 फरवरी को कैलिफोर्निया में एक चार पहिया वाहन की टक्कर लगने के बाद नीलम घायल हो गई थी। उसे यूसी डेविस हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी ब्रेन सर्जरी हुई थी। तब से वह कोमा में है।
नीलम के परिवार ने विदेश मंत्रालय से अपील की थी कि उन्हें जल्द से जल्द वीजा दिया जाए। परिवार की अपील के बाद मंत्रालय ने अमेरिका के समक्ष यह मामला उठाया। परिवार को मुंबई स्थित अमेरिकी दूतावास से आज वीजा साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए कॉल आया।
नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने कहा, ‘हमें वीज़ा मिल गया है और हम कल (अमेरिका) जा रहे हैं। महाराष्ट्र और केंद्र सरकार दोनों ने हमारी बात सुनी और हमें वीज़ा मिल गया। जब सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस घटना के बारे में पता चला, तो उन्होंने हमें वीज़ा दिलाने में मदद की। सुप्रिया सुले सहित सभी ने हमारी मदद की।’
#WATCH | Accident of Indian student Neelam Shinde in the US | In Mumbai, Tanaji Shinde, Neelam’s father, says, “We have got the Visa, and we will be going (to the US) tomorrow. Both, Maharashtra and Central governments heard us and we got the Visa… When CM Devendra Fadnavis… pic.twitter.com/V7OQaZIg7H
— ANI (@ANI) February 28, 2025
इसे भी पढ़ें: Pune bus rape case: पुणे में बस के अंदर महिला का बलात्कार करने वाला दरिंदा पकड़ा गया, आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुलिस ने दबौचा
नीलम के चचेरे भाई गौरव कदम ने बताया, ’14 फरवरी को एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हमें 16 फरवरी को दुर्घटना के बारे में फोन आया। हमें आखिरकार वीजा मिल गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत राजनेताओं ने हमें वीजा दिलाने में मदद की। मैं नीलम के पिता के साथ अमेरिका जाऊंगा और हम कल जाएंगे।’
सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने परिवार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘हम पिछले कई दिनों से अस्पताल, परिवार और दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम उसे और परिवार को समर्थन देने के लिए लगे रहेंगे।’