Friday, November 14, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi Blast के बाद एक्टिवेट हुई PAK की फेक प्रोपेगेंडा फैक्टरी! सरकार...

Delhi Blast के बाद एक्टिवेट हुई PAK की फेक प्रोपेगेंडा फैक्टरी! सरकार ने किया एक्सपोज

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए घातक कार विस्फोट के बाद जब दहशत और गलत सूचनाएं फैल रही थीं। इस बीच प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने तुरंत कार्रवाई की और एक वायरल झूठ को बेनकाब कर दिया। पीआईबी ने रात में एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़े धमाके और मशरूम क्लाउड की दिखाई जा रही है, जिसे दिल्ली विस्फोट का बता कर फैलाया जा रहा है। लेकिन असल में ये तस्वीर 27 सितंबर 2024 को लेबनान के बेयरूत के दाहियेह इलाके में इजरायली हवाई हमले की पुरानी तस्वीर है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली विस्फोट: डिप्टी CM साव का दो टूक जवाब- ‘दोषियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, कोई बख्शा नहीं जाएगा’

पीआईबी ने कहा कि कुछ प्रोपेगैंडा अकाउंट सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर को दिल्ली विस्फोट से जोड़कर गलत दावा कर रहे हैं। पीआईबी ने बताया कि ये तस्वीर 2024 के लेबनान विस्फोट की है, दिल्ली की नहीं। गलत जानकारी विस्फोट के मात्र एक घंटे के अंदर ही फैलनी शुरू हो गई थी। याद रहे, शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हुए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments