Tuesday, December 2, 2025
spot_img
HomeखेलFIH Junior Hockey World Cup 2025 में फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत,...

FIH Junior Hockey World Cup 2025 में फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया और स्विट्जरलैंड ने भी दर्ज की जीत

चेन्नई में बादलों से ढके आसमान के बीच शनिवार को FIH जूनियर मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2025 का रोमांच अपने चरम पर रहा हैं। शुरुआती मुकाबलों में पिछले संस्करण की उपविजेता फ्रांस ने जबरदस्त धमाका करते हुए दक्षिण कोरिया को 11-1 के बड़े अंतर से मात दी हैं। बता दें कि यह मैच पूल F के तहत मेयर रामनाथन हॉकी स्टेडियम में खेला गया, जहां फ्रांस ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा हैं।
गौरतलब है कि फ्रांस के सात खिलाड़ियों ने गोल किए, जिसमें आर्थर प्लोचे की शानदार हैट्रिक मुख्य आकर्षण रही हैं। विक्टर सेंट-मार्टिन और गाबिन लोरेजुरी ने दो-दो गोल दागे, जबकि बाकी गोल ओपन प्ले और पेनल्टी कॉर्नर से आए। मौजूद जानकारी के अनुसार, मैच की शुरुआत सिर्फ 91 सेकंड में ही गोल के साथ हुई, जिसने कोरिया को पूरी तरह दबाव में ला दिया। वहीं फ्रांस के गोलकीपर एंटोइन रॉबर्ट ने तीन बेहतरीन बचाव कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी हैं।
फ्रांस का मिडफील्ड पूरे मैच में शानदार तालमेल के साथ खेलता दिखा। लगातार पोज़िशन बदलना, आगे गिरकर खेलना और कोरिया की डिफेंस को भ्रमित करना फ्रांस की बड़ी जीत की वजह बनी हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – बारिश ने बदला मैच का रंग
पूल F के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 5-3 से हराया हैं। मैच की शुरुआत बेहद तेज रही, जहां ऑस्ट्रेलिया के ओलिवर विल ने 46 सेकंड में गोल दाग दिया। हालांकि बांग्लादेश ने जल्द ही लय पकड़ी और अमीरुल इस्लाम ने पेनल्टी कॉर्नर से उनका पहला गोल दागा।
दूसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने अपने पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया और लगातार गोल दागकर 4-1 की बढ़त बना ली। लेकिन बारिश बढ़ने के साथ ही मैच का रुख बदल गया। पिच पर पानी भरने से ऑस्ट्रेलिया की तेजी कम हुई और बांग्लादेश ने वापसी का दम दिखाया हैं। अमीरुल ने अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए स्कोर 5-3 तक ला दिया, लेकिन शुरुआती अंतर बड़ा साबित हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने जीत बरकरार रखी हैं।
स्विट्जरलैंड ने चिली को 3-2 से हराया – ग्रुप B में बढ़त
शाम के पहले मुकाबले में स्विट्जरलैंड ने चिली को 3-2 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की हैं। बता दें कि चिली ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और शुरुआती दो मिनट में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, मगर स्विस डिफेंस ने बेहतरीन रक्षा की।
फिर स्विट्जरलैंड ने मौके का फायदा उठाते हुए जोनाथन बॉम्बाख की स्टिक से पहला गोल दागा। हाफटाइम से पहले कप्तान जेंस फ्लक ने एक और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। चिली ने तीसरे क्वार्टर में वापसी के प्रयासों के तहत पहला गोल किया, लेकिन स्विट्जरलैंड ने तुरंत जवाब देते हुए स्कोर 3-1 कर दिया। अंतिम पलों में चिली ने दूसरा गोल दागकर मुकाबले को रोमांचक जरूर बना दिया, पर स्विस गोलकीपर टिमो ग्राफ की फुर्ती ने टीम को मुश्किल से जीत दिलाई हैं।
गौरतलब है कि इस हार के साथ चिली की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ग्रुप की शीर्ष दो टीमों में जगह अब कठिन हो गई हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments