Thursday, July 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedGarry Sandhu: गैरी संधू ने स्टेज पर बताई लड़ाई की वजह, हमलावर...

Garry Sandhu: गैरी संधू ने स्टेज पर बताई लड़ाई की वजह, हमलावर को दिया जवाब- समतल जमीन पर लड़ो…

5410342d7b61690288215cc5c371d5b2

गैरी संधू टॉक अबाउट अटैक्ड ऑन स्टेज: मशहूर पंजाबी गायक गैरी संधू की कोई पहचान नहीं है। उनकी गायकी की चमक देश-विदेश में रहने वाले पंजाबियों के बीच देखी जा सकती है. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान सिंगर पर एक शख्स ने हमला कर दिया था. जिसके बाद इसके कई वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गए. अब गैरी ने इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

हमले के बाद क्या बोले गैरी संधू…

दरअसल, वायरल वीडियो में गैरी संधू घटना के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. गायक ने कहा कि उसे (हमलावर को) बुरी तरह पीटा गया. एक शराबी किनारे पर खड़ा था और हमारे क्रू का लड़का भी वहीं खड़ा था, वह उसे गालियां दे रहा था. इतना कहने के बाद गायक लोगों को बीच की उंगली दिखाते हुए कहते हैं कि खबरनवीसों ने प्रस्तुति को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. गायक ने आगे कहा कि अगर लड़ना ही है तो समतल जमीन पर लड़ो, मेलों में आकर मत लड़ो. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिस पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

उस आदमी ने गायक का गला पकड़ लिया

बता दें कि परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर शख्स को बीच वाली आकृति दिखाता है. जिसके बाद विवाद शुरू हो जाता है. इस पर ये शख्स गुस्सा हो जाता है और अचानक स्टेज पर चढ़ जाता है, जिसके बाद वो सिंगर का गला पकड़ लेता है. इतना ही नहीं उन्होंने सिंगर से बहस भी की और गालियां भी दीं. इसके बाद मंच पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल हुए. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments