Hardoi Crime: धड़ से अलग सिर, दोनों हाथ-पैर भी गायब… टुकड़ों में मिला 11 साल के बच्चे का शव

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में घर के बाहर खेल रहा एक 11 साल का बच्चा लापता हो गया. बच्चे का शव गन्ने के खेत में छत-विक्षत अवस्था में पाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद में फॉरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने की प्रक्रिया में जुट गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी हैं.

हरदोई की शाहाबाद कोतवाली के लालपुर गांव में नेतराम का बेटा आयुष खेलते समय लापता हो गया था. काफी खोजबीन करने के बाद में घटना की सूचना पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है. बच्चे के घरवालों को आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही इस मामले में हुए दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे. बच्चे का इतने बुरी कंडीशन में मिले शव के कारण घरवालों के बीच काफी गुस्सा है. बच्चे का शव नग्न अवस्था में मिला है. 11 सार के बच्चे के धड़ और सर पर बाल नहीं हैं. साथ ही बच्चे का दोनों हाथ एक पैर गायब है.

बच्चे से सिर और शरीर से बाल गायब

लालपुर गांव से सटे गन्ने के खेत में शव मिलने की घटना के बाद में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है. फॉरेंसिक टीम ने सबका वैज्ञानिक परीक्षण किया है. मौके से सबूत जुटाए गए हैं. शव परीक्षण के दौरान बालक का शव नग्न अवस्था में था. उसके सिर से बाल गायब थे. दोनों हाथ और एक पर भी लाश से 28 मीटर दूर पड़े हुए थे. बॉडी डीकंपोज होने की स्थिति में पहुंच चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस कई एंगल पर कर रही वारदात की जांच

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद में मौके पर पहुंचकर शव की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया गया है. आसपास से भी सबूत जुटाए गए हैं. घरवाले बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. घटना का जल्द ही खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया गया है.

पहली निगाह में पुलिस हत्या कर शव फेके जाने की बात कह रही है. पुलिस टीम घटना के कारणों का पता लग रही हैं. पुलिस को शक है कि शायद बच्चे को तंत्र-मंत्र की वजह से भी हत्या की गई हो. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *