IND vs NZ: पहले सेशन में अश्विन ने रचा इतिहास, तोड़ा अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है. टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए इस मैच में तीन बदलाव किए. कुलदीप यादव, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की जगह वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और शुबमन गिल को लिया गया। मैच के पहले ही सेशन में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया. 

अश्विन ने रचा इतिहास
भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रित बुमरा और आकाशदीप ने की। कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि पारी के सातवें ओवर में तुरंत गेंद अश्विन के हाथों में थमा दी. अश्विन ने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लैथम को शिकार बनाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने कीवी बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू कर दिया. अश्विन ने भारत को दूसरा विकेट भी दिलाया जब विल यंग 18 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने इतिहास रच दिया. 

बनाया ये रिकॉर्ड
दरअसल, अश्विन ने ये दो विकेट लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के नाम था। नाथन लियोन ने अब तक WTC में खेले 43 मैचों में 187 विकेट लिए हैं। अश्विन के अब 188 विकेट हो गए हैं. उन्होंने अपने 39 मैचों में ही लियोन को पीछे छोड़ दिया है. 

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन- 188
नाथन लॉयन- 187
पैट कमिंस- 175
मिशेल स्टार्क- 147
स्टुअर्ट ब्रॉड- 134

अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में लियोन की बराबरी की
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन की बराबरी कर ली है। लियोन के नाम 530 टेस्ट विकेट हैं। और इस लिस्ट में यह सातवें नंबर पर है. हालांकि, लियोन की तुलना में अश्विन ने यह विकेट केवल 104 टेस्ट मैचों में पूरा किया है। लियोन के नाम 129 मैचों में 530 विकेट हैं। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्न- 708
जेम्स एंडरसन- 704
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604
ग्लेन मैक्ग्रा- 563
आर अश्विन- 530
नाथन लियोन- 530

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *