Wednesday, November 12, 2025
spot_img
HomeखेलISSF World Championship: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता सिल्वर, वर्ल्ड रिकॉर्ड...

ISSF World Championship: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता सिल्वर, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर रचा इतिहास।

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को ISSF वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश के लिए गर्व का पल पेश किया है। बता दें कि क्वालिफिकेशन राउंड में तोमर ने 597-40x का स्कोर हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, जो उनकी शानदार तैयारी और मानसिक मजबूती का परिचायक हैं।
 
फाइनल में तोमर ने 466.9 अंक बनाए और चीन के युकुन लियू से केवल 0.2 अंक से पीछे रहते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। फ्रांस के रोमैं ऑफ्रे ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। गौरतलब है कि तोमर केवल 24 वर्ष के हैं और उनका यह प्रदर्शन भारतीय शूटिंग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
 
मौजूद जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के दूसरे निशानेबाज निरज कुमार ने भी क्वालिफिकेशन में 592 अंक हासिल कर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में निरज कुमार पांचवें स्थान पर रहे और 432.6 अंक ही हासिल कर सके।
 
ऐश्वर्य तोमर की यह उपलब्धि न केवल क्वालिफिकेशन में रिकॉर्ड बराबरी करने के कारण खास है, बल्कि फाइनल में पोडियम पर जगह बनाने के कारण भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय शूटिंग समुदाय और देशवासियों के लिए यह एक प्रेरणादायक सफलता हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments