पाकिस्तान के जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का पहला वीडियो सामने आ चुका है। तस्वीरें पाकिस्तान के रौंगटे खड़े कर रहे हैं। ये ट्रेन इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि आगे कितना बड़ा खतरा उनका इंतजार कर रहा है। बीएलए के लड़ाकों ने ये वीडियो जारी कर एक एक पल का हिसाब पूरे पाकिस्तान को दे दिया। किस तरीके से बीएलए ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया उसका वीडियो अब जारी हो चुका है। बीएलए की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई तेजी से आगे बढ़ रही थी। तभी अचानक एक जोरदार धमाका रेलवे ट्रैक पर होता है। ट्रेन यहीं पर रूक जाती है। इसके बाद ये ट्रेन बाधित होती है और उसके बाद अगली तस्वीर नजर आती है। जिसमें बीएलए लड़ाके पड़ाड़ पर नजर आ रहे हैं। वहीं पहड़ा के नीचे की तरफ उन लोगों को होस्टेज बनाकर रखा गया है जो ट्रेन में मौजूद थे। होस्टेजेज के वीडियो भी बीएलए के लड़ाकों ने जारी किए हैं।
इसे भी पढ़ें: कब, कहां, कैसे और क्यों, पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की कहानी को समझने के लिए 7 प्वाइंट में जानें बलूचिस्तान का इतिहास-भूगोल
बता दें कि अभी तक ट्रेन हाईजैक किए जाने के बाद से 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बीएलए के लड़ाकों की तरफ से 48 घंटे का वक्त पाकिस्तान को दिया गया है। जिसमें से आधा वक्त निकल चुका है। अभी तक पाकिस्तान की तरफ से बीएलए से कोई संपर्क नहीं किया गया। हालांकि बीएलए की तरफ से लगातार वार्निंग दी जा रही है। पाकिस्तान अब तक उन लोगों को रिहा नहीं करवा पाया है जो इस समय बीएलए के कब्जे में हैं। बीएलए ये साफ कह चुका है कि बंदियों के आदान प्रदान के जरिए ही पाकिस्तान को उसके नागरिक मिलेंगे। बता दें कि बीएलए के लड़ाकों ने जिन्हें अगवा किया है उसमें सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सिक्योरिटी फोर्स के जवान हैं। इनमें पाकिस्तानी पुलिस, पाकिस्तानी सेना से जुड़े हुए लोग हैं। जिन्हें इस समय बीएलए ने अगवा किया हुआ है। होस्टेज किए गए लोगों को किस तरह से बीएलए के लड़ाकों ने रखा हुआ है वो तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack पर आया सबसे बड़ा अपडेट, झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ? एक भी आतंकी नहीं मरा!
पेशावर रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी तारिक महमूद ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। बीएलए ने दावा किया कि उसने ट्रेन को पटरी से उतारकर उसे अपने काबू में कर लिया। समूह ने कहा कि उसने छह सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी है। बीएलए ने एक बयान में चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई अभियान चलाती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। इस समूह पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में प्रतिबंध है। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले वर्ष नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी और 62 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद रेलवे ने कई सेवाएं स्थगित कर दी थीं।
Breaking
Baloch Liberation Army media published the first visuals from #Bolan attack“Visuals of the Attack and Seizure of Jaffar Express by Baloch Liberation Army” pic.twitter.com/evN7zyJXNz
— Bahot | باہوٹ (@bahot_baluch) March 12, 2025