Jio Recharge: हर यूजर को स्मार्टफोन में मोबाइल रिचार्ज प्लान की जरूरत होती है। बिना रिचार्ज प्लान के फोन का इस्तेमाल कई कामों में नहीं किया जा सकता। ऐसे में हर यूजर की मोबाइल रिचार्ज प्लान को लेकर अलग-अलग जरूरत होती है। अगर आप जियो यूजर हैं और रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से अपने लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है।
दरअसल, रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद भी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। आप जियो के 28 दिन वाले रिचार्ज प्लान को चेक कर सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3 रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है। हर प्लान की कीमत बेनिफिट्स के हिसाब से ऊपर-नीचे होती रहती है। आप अपने लिए सही 28 दिन वाला प्लान चुन सकते हैं-
जियो का 28 दिन वाला रिचार्ज प्लान
जियो का 199 रुपये वाला प्लान
पैक वैधता- 28 दिन
डेटा- 2GB
कॉलिंग- असीमित
एसएमएस- 100 एसएमएस/दिन
सदस्यता- JioTV, JioCinema, JioCloud
जियो का 249 रुपये वाला प्लान
पैक वैधता- 28 दिन
डेटा- 28GB, 1GB/प्रतिदिन
कॉलिंग- असीमित
एसएमएस- 100 एसएमएस/दिन
सदस्यता- JioTV, JioCinema, JioCloud
जियो का 299 रुपये वाला प्लान
पैक वैधता- 28 दिन
डेटा- 42GB, 1.5GB/प्रतिदिन
कॉलिंग- असीमित
एसएमएस- 100 एसएमएस/दिन
सदस्यता- JioTV, JioCinema, JioCloud
कौन सा रिचार्ज प्लान किसके लिए सही है?
जियो यूजर्स 28 दिन की वैलिडिटी के लिए 3 प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं। अगर आपको डेटा की जरूरत न के बराबर है तो आप 199 रुपये वाला जियो प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में आपको जरूरत भर का इंटरनेट मिलता है। आपको वेब ब्राउजिंग और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
वहीं अगर आपकी डेटा जरूरत इससे ज्यादा है तो आप 249 रुपये वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको रोजाना की जरूरत के लिए 1GB डेटा मिलता है।
अगर 1GB डेटा रोजाना की जरूरतों के लिए कम लगता है तो आप 1.5GB वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। 299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा की जरूरत वाला सस्ता प्लान होगा।