Kanguva: बॉबी देओल के लिए लकी है ‘कंगुवा’, साइन करने के बाद मिला 900 करोड़ कमाने वाली फिल्म का ऑफर
‘लॉर्ड बॉबी’ यानी बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीत लिया है. उनके नेगेटिव किरदार को भी ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. अब सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ के साथ बॉबी तमिल ऑडियंस को भी अपना दीवाना बनाने जा रहे हैं. इस पैन इंडिया फिल्म में भी बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. उनका खूंखार लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे देखा जाए तो एनिमल के बाद बॉबी देओल की ये दूसरी फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है. लेकिन एनिमल से पहले ही बॉबी देओल ने सूर्या की फिल्म साइन की थी.
सूत्रों की मानें तो एनिमल से पहले ही बॉबी देओल ने सूर्या की ‘कंगुवा’ साइन की थी. रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम शुरू करने से पहले ‘लॉर्ड बॉबी’ कंगुवा के लिए ज्यादातर शूटिंग पूरी कर चुके थे. सूर्या और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने भी खुशी-खुशी बॉबी देओल को उनकी फिल्म के लिए सपोर्ट किया था और अब इस फिल्म को मिली सफलता से वे बहुत खुश है. क्योंकि संदीप रेड्डी वांगा का नाम जुड़ने की वजह से बॉबी देओल ‘कंगुवा’ से पहले ही साउथ ऑडियंस से कनेक्ट हो चुके हैं और अब इसका फायदा ‘कंगुवा’ को हो सकता है.
एनिमल ने की थी रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई
लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में बॉबी देओल ने ‘अबरार’ का किरदार निभाया है. अबरार फिल्म में बोल तो नहीं सकता था, लेकिन उनका डांस, एक्शन और उनकी फिजीक सभी की खूब चर्चा हुई. अब ‘कंगुवा’ में वो फिर एक बार लोगों को डराने के लिए तैयार हैं. यानी कहा जाए तो सूर्या की ‘कंगुवा’ बॉबी देओल के लिए लकी रही है, क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्होंने 5 फिल्में साइन की. इन 5 फिल्मों में से एनिमल पहले ही रिलीज हो चुकी है. एनिमल के अलावा उनकी हरि हरवीरामल्लू: पार्ट 1, एनबीके 109, हाउसफुल 5 और अल्फा ये 4 फिल्में साल 2025 में थिएटर में रिलीज होने वाली हैं.
सूर्या की वजह से साइन की ‘कंगुवा’
कंगुवा के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म साइन करने की वजह बताते हुए बॉबी देओल ने कहा था कि जब ये फिल्म ऑफर हुई तब वो न तो फिल्म के प्रोड्यूसर को जानते थे न ही डायरेक्टर को, लेकिन जब उन्होंने सूर्या का नाम सुना तब उन्होंने ये फिल्म साइन की, क्योंकि उन्होंने सूर्या की फिल्में देखी थीं और उन्हें यकीन था कि ये फिल्म भी बाकी फिल्मों से अलग होगी.