Kanpur Dehat: पति-पत्नी ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, फिर ट्रेन के आगे कूदे; मौत से पहले बनाए वीडियो से खुला राज

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के एक दंपत्ति का वीडियो वायरल हुआ. जिसमें दंपत्ति दबंगो की दबंगई से त्रस्त होकर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. वीडियो बुज़ुर्ग बाप ने देखा तो चीख मारते हुए रेलवे ट्रैक की तरफ भागा लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी. जवान बेटे और बहु की कटी लाशें रेलवे ट्रैक पर पड़ी थीं.

कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां स्टेशन के पास इंटरसिटी के आगे कूद कर पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली. खुदकुशी करने से पहले पति पत्नी ने वीडियो बनाकर गांव के रहने वाले अपने पड़ोसी मोहित दुबे, रोहित दुबे, रविंद्र दुबे, प्रवेश दुबे, अंश द्विवेदी, छोटू द्विवेदी, टीटू दुबे और कपिल दुबे के द्वारा दबंगई के चलते खुदकुशी करने की बात कही और वीडियो बनाकर अपने घर वालों को भेज दिया. वीडियो बनाने के बाद पति-पत्नी दोनों ने एक दूसरे के हाथ पकड़ कर ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली. जैसे ही परिजनों को वीडियो की जानकारी हुई तो मृतक सोम शुक्ला के पिता विजय शुक्ला ने जब अपने बेटे से संपर्क करने का प्रयास किया और उसके पास पुखरायां पहुंचे तो तब तक दोनों पति पत्नी ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर चुके थे.

पिता आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

पिता ने सिकंदरा थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं फिलहाल विजय शुक्ला ने बताया कि काफी दिनों से आरोपी उनके बेटे सोम शुक्ला को परेशान कर रहे थे. उनका बेटा जब भी नौकरी करने जाता था तो उसका रास्ता रोक कर उसे घेराबंदी कर प्रताड़ित करते थे. उनकी प्रताड़ना से उनकी बहू भी परेशान रहती थी अभी दो-तीन दिन पहले आरोपियों ने औरैया में घेर कर मारपीट करने का प्रयास किया था. आए दिन आरोपियों की प्रताड़ना से परेशान होकर बेटे ने पिता से शिकायत की तो पिता के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की बात की.

दंपति ने की आत्महत्या

पिता को नहीं पता था कि उनकी प्रताड़ना से तंग आकर बेटा और बहू मौत को गले लगा लेंगे और अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे. वहीं पीड़ित पिता ने आरोपियों केखिलाफ कार्रवाई न होने के चलते शवों का दाह संस्कार करने से मना कर दिया. फिलहाल पुलिस ने समझा बुझा कर दोनों शवों का अंतिम संस्कार करा दिया. घटना को देखते हुए थाना प्रभारी महेश कुमार ने दो दरोगाओं सहित तीन से चार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए.

वहीं इस पूरे मामले मे पुलिस का कहना है कि जीआरपी द्वारा घटना की जानकारी दी गई थी. आरोपी दूबे परिवार ने मृतक के परिवार पर पहले एक मुकदमा दर्ज कराया था. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार करा दिया गया मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी दूबे परिवार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *