Friday, June 13, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयModi Brazil Visit की इस तस्वीर ने सभी को चौंकाया, प्रधानमंत्री की...

Modi Brazil Visit की इस तस्वीर ने सभी को चौंकाया, प्रधानमंत्री की गाड़ी चलाने वाली ये महिला कौन है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रियो डे जिनोरो पहुंचे। आपको बता दें कि उस दौरान एयरपोर्ट पर उनका जबरदस्त स्वागत हुआ। लेकिन यहां कि एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जब पीएम मोदी यहां पर पहुंचे तो उनका पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया। इसी के साथ वो  वहां पर मौजूद तमाम लोगों से मिलकर अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ते हैं। तभी एक महिला की तस्वीर तेजी से वायरल होती है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि ये कौन है? बहुत सारे लोग ये भी कह रहे हैं कि इस दमदार फीमेल एजेंट को लोग काफी सराह रहे हैं। सुरक्षाकर्मयों से घिरे पीएम मोदी आगे अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ते हैं। वहां पर फीमेल एजेंट उनका इंतजार कर रही होती हैं। फीमेल एजेंट अपने हाथों से उनके लिए दरवाजा खोल कर वहां खड़ी रहती हैं। पीएम मोदी गाड़ी में बैठते हैं। 

इसे भी पढ़ें: G20 समिट का ‘Melodi’ Movement, चेहरे पर जबरदस्त मुस्कुराहट लिए PM मोदी से मिली इटली की प्रधानमंत्री, जमकर लगे ठहाके

फिर एजेंट बहुत सावधानी के साथ दरवाजे को बंद करती है। उसके बाद वो खुद गाड़ी की कमान संभाल लेती है। फिर पीएम मोदी का काफिला आगे चला जाता है। वहां पर मौजूद तमाम सुरक्षा में लगे लोग खड़े रहते हैं। लेकिन ये छोटी सी तस्वीर तेजी से वायरल होने लगी और इस महिला सुरक्षाकर्मी के अंदाज की खूप तारीफ हो रही है। ब्राजील में भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के यहां पहुंचने पर मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वागत किया। ब्राजील में उनके स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया ब्राजील में भारतीय संस्कृति का उत्सव। रियो डी जेनेरियो में इस स्मरणीय स्वागत के लिए आभार। उन्होंने लिखा कि रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा गर्मजोशी और उत्साह के साथ किये गये स्वागत से मैं बेहद अभिभूत हूं। उनकी ऊर्जा उस स्नेह को दर्शाती है जो महाद्वीपों के पार भी हमें आपस में बांधकर रखता है।

इसे भी पढ़ें: Rio De Janeiro में विश्व नेताओं के साथ PM Modi की मुलाकात का पूरा लेखा-जोखा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं और जी-20 को इसे दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जी-20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत में पिछले साल आयोजित जी-20 का विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले वर्ष था। उन्होंने कहा कि मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments