NCP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, नवाब मलिक की बेटी सना को टिकट
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में दागी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया गया है. एनसीपी ने सना को महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर से उतारा है. जबकि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट दिया गया है. दूसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
एनसीपी की दूसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. दूसरी लिस्ट में भी नवाब मलिक को टिकट नहीं दिया गया है. ऐसे में नवाब मलिक क्या सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे, क्या पार्टी उन्हें कुर्ला ईस्ट सीट से उम्मीदवार बनाएगी क्योंकि अणुशक्ति नगर से उनकी बेटी सना को उम्मीदवार बनाया गया है. नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखने और मनी लांड्रिंग का आरोप है, इस वजह से बीजेपी नवाब मलिक से दूरी बनाती रही है. यही वजह है कि एनसीपी ने अब तक उन्हें टिकट नहीं दिया है. अजीत भी बीजेपी से नाराजगी और तनातनी नहीं चाहते हैं.
दूसरी ओर, बीजेपी नेता और पूर्व सांसद प्रताप चिखलीकर को एनसीपी अजीत गुट ने नांदेड़ के लोहा सीट से टिकट दिया है. एनसीपी के कोटे में इस सीट के जाने से बीजेपी नेता प्रताप ने एनसीपी ज्वाइन कर लिया और अजीत पवार ने उन्हें यहां से उम्मीदवार बना दिया.
इस बारे में प्रताप ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि दरअसल पार्टी चाहती थी कि वो लोकसभा का उपचुनाव लड़े, लेकिन उनकी इच्छा नहीं थी इसलिए विधानसभा का टिकट मांगा था. लेकिन इस सीट के एनसीपी के खाते में जाने पर उन्होंने एनसीपी (अजीत पवार) ज्वाइन कर लिया. एनसीपी से उन्हें टिकट भी मिल गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी से किसी नाराजगी की वजह से वह एनसीपी (अजीत गुट) में नहीं गए हैं.
दूसरी अहम बात यह है कि एनसीपी ने निशिकांत पाटिल को इस्लामपुर सीट से टिकट दिया है जो कि जयंत पाटिल एनसीपी (शरद पवार गुट) से मुकाबला करेंगे.