Tuesday, July 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयNitin Gadkari ने दिया दिल्ली की जनता को वचन- तुम भाजपा को...

Nitin Gadkari ने दिया दिल्ली की जनता को वचन- तुम भाजपा को वोट दो मैं तुम्हें प्रदूषण और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाउंगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से हैं जिनके काम को विपक्षी दल भी सराहते हैं। नितिन गडकरी देश के उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से हैं जिन्होंने पिछले दस सालों से अपने काम के जरिये जनता का विश्वास जीता है और हर कोई चाहता है कि गडकरी की नजर उसके क्षेत्र पर पड़ जाये ताकि वहां की समस्याओं का निराकरण हो जाये। केंद्रीय मंत्री होने के नाते नितिन गडकरी ने देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति में तो उल्लेखनीय सुधार किया ही है साथ ही उन्होंने एनसीआर क्षेत्र में भी तमाम एक्सप्रेस-वे के जरिये हालात में काफी बदलाव किये हैं।
हम आपको बता दें कि नितिन गडकरी इस समय दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरे हुए हैं और जनता को विश्वास दिला रहे हैं कि यदि भाजपा की जीत होती है तो पांच साल के भीतर राष्ट्रीय राजधानी यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएगी। गडकरी ने ‘डबल इंजन’ सरकार के लाभों पर जोर देते हुए कहा, ‘‘अगर केंद्र में मोदी सरकार और दिल्ली में भाजपा सरकार होगी तो राजधानी की प्रगति बुलेट ट्रेन की तरह 10 गुना तेज हो जाएगी।’’ देखा जाये तो गडकरी ने जो कुछ कहा है वो सिर्फ कोरा आश्वासन नहीं है बल्कि गडकरी की गारंटी है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल तो सिर्फ बातें करते हैं… नाव लेकर बीच यमुना में उतर गए राहुल गांधी, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान

आप देख रहे होंगे कि इस समय दिल्ली में विभिन्न नेता तमाम तरह की गारंटियां दे रहे हैं। इन नेताओं की गारंटियों का इतिहास देखेंगे तो आपको सबसे ज्यादा प्रभावी गारंटी गडकरी की ही लगेगी। दिल्ली वासियों को रोजाना घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जाते समय घंटों ट्रैफिक जाम में बिताने पड़ते हैं। सोचिये यदि इस जाम से निजात मिल जाये तो आपको कितना फायदा होगा। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर हर दूसरे तीसरे दिन ग्रैप की विभिन्न श्रेणियों वाली पाबंदियां लग जाती हैं जिससे तमाम तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं। सोचिये यदि यह प्रदूषण खत्म हो जाये तो आपको कितना स्वास्थ्य लाभ होगा? लेकिन यह तभी संभव है जब दिल्लीवासी सही सरकार का चुनाव करें। एक ऐसी सरकार जिसने पिछले दस सालों में दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने का स्थायी इलाज निकालने की बजाय सिर्फ ऑड-ईवन आधार पर वाहन चलाने वाली नीति लागू की उस सरकार या पार्टी से ज्यादा अपेक्षा रखना दिल्ली के लिए और नुकसानदेह साबित होगा। इसलिए जरूरी है कि अपने काम के बलबूते जनता का विश्वास जीतने वाले गडकरी जैसे नेताओं की बात को सुना जाये और दिल्ली तथा आने वाली पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की मजबूत नींव रखी जाये।
हम आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव प्रचार में गडकरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली को वायु प्रदूषण, यातायात भीड़भाड़ और कचरा प्रबंधन जैसी समस्याओं से मुक्त कराने का वादा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको वचन देता हूं। यदि आप दिल्ली सरकार में भाजपा का इंजन लगाएंगे तो हम पांच साल के भीतर दिल्ली को यातायात जाम और वायु प्रदूषण से मुक्त कर देंगे। मैं यह वादा करता हूं।’’ गडकरी ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी के पानी और प्रदूषण संकट को दूर करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “जिन लोगों पर आपने भरोसा किया उन्होंने न तो पीने के पानी की परवाह की और न ही यमुना के शुद्धिकरण की बात की।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments