पाकिस्तान हर घंटे एक नया अपडेट दे रहा है। दावा कर रहा है कि वो हर घंटे एक एक आतंकी को मार रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिकों की रिहाई के लिए सुरक्षित ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन इससे उलट बीएलए का दावा कुछ और ही बता रहा है। बीएलए जहां अगले राउंड में 10 पाकिस्तानियों को मारने की धमकी दे रहा है। वहीं वो ये दावा भी कर रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से अबतक जितने दावे भी किए गए हैं वो झूठे हैं। अपनी आखिरी प्रेस रिलीज में बीएलए ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से किया गया दावा झूठा है। हाईजैक में एक एक घंटा बीत रहा है। बीएलए की पकड़ मजबूत हो रही है और अभी तक एक भी बीएलए विद्रोही मारा नहीं गया है। जहां दूसरी तरफ पाकिस्तान का दावा है कि उसने कई आतंकियों को मार गिराया है। वहीं बीएलए इससे उलट दावा कर रहा है कि उसका एक भी साथी नहीं मारा गया है। पाकिस्तान कह रहा है कि उसने 16 आतंकियों को मार गिराया है। लेकिन सारे दावों से बेपहवाह बीएलए साफ कह रहा है कि पाकिस्तान 48 घंटे में कैदियों की रिहाई के लिए मान जाए।
इसे भी पढ़ें: Pakistan Train Hijack: पाक सेना के जवानों से भरी ट्रेन को BLA ने कैसे किया हाईजैक, अमेरिका के ऐलान से दुनिया भी हैरान
पाकिस्तान की तरफ से क्या दावा किया गया
पाकिस्तान की तरफ से कहा गया कि आतंकवादियों के साथ जारी मुठभेड़ के दौरान वे महिलाओं और बच्चों सहित 104 यात्रियों को बचाने में सफल रहे। वहीं दावा ये भी किया गया कि मुठभेड़ में 16 आतंकवादी मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए हैं। मुठभेड़ अभी जारी है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी यात्रियों को ट्रेन से नहीं निकाल लिया जाता, तब तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
एयर स्ट्राइक की तैयारी, ड्रोन और एफ-16 फाइटर जेट उड़ानें भर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार पाक सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। तुर्किए से मिले ड्रोन और अमेरिकी फाइटर जेट एफ-16 ने गोलन के आसमान पर उड़ानें भरीं। सूत्रों के अनुसार अटैक हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल हो सकता है। पता चला है कि क्वेटा एयरबेस से घटनास्थल के पास के क्षेत्रों में 12 हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: 30 दिनों के लिए रुक जाएगी रूस-यूक्रेन के बीच की जंग, ट्रंप या फिर MBS कौन हैं इस युद्धविराम का असली नायक?
रेस्क्यू मिशन आर्मी चीफ मुनीर को सौंपा गया
इस बड़े हमले के बाद आर्मी चीफ आसिम मुनीर प्रधानमंत्री पीएम शहबाज शरीफ से मिलने इस्लामाबाद में उनक सरकारी आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार इस इमरजेंसी मीटिंग में एयरफोर्स चीफ को भी बुलाया गया। बैठक में ये तय हुआ है कि रेस्कूय मिशन की कमान मुनीर ही संभालेंगे। शरीफ ने देर रात अपनी कैबिनेट की बैठक भी बुलाई। ट्रेन हाईजैक की घटना के बारे में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को भी ब्रीफ किया गया है।