Friday, June 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयRaja Raghuvanshi Murder Case | आक्रोशित यात्री ने एक आरोपी को इंदौर...

Raja Raghuvanshi Murder Case | आक्रोशित यात्री ने एक आरोपी को इंदौर हवाई अड्डे पर जड़ा थप्पड़

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को मंगलवार रात देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक यात्री ने थप्पड़ मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी। घटना उस समय हुई जब मेघालय पुलिस की एक टीम चार आरोपियों को लेकर एयरपोर्ट में दाखिल हो रही थी। जब अपने सामान के साथ इंतजार कर रहे एक यात्री ने उन्हें आते देखा तो उसने अचानक एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। ऐसा उसने जाहिर तौर पर राष्ट्रीय सुर्खियों में आई हत्या पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए किया।

 राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल एक आरोपी की हुई पिटाई

इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताते हुए एक यात्री ने इस बहुचर्चित वारदात के एक आरोपी को स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर मंगलवार रात अचानक थप्पड़ जड़ दिया। चश्मदीदों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई, जब मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों को अपने साथ लेकर प्रस्थान द्वार से हवाई अड्डे में दाखिल हो रही थी।

चश्मदीदों के मुताबिक अपना सामान लेकर खड़े एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने राजा रघुवंशी हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए एक आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया।
चूंकि चारों आरोपियों को नकाब पहनाकर हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था, इसलिए तुरंत पता नहीं चल सका है कि यात्री ने इनमें से किसे थप्पड़ मारा।

इसे भी पढ़ें: भाजपा गरीब विरोधी पार्टी, आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा जोरदार निशाना, बोलीं- झुग्गी वालों की हाय लगेगी

 

वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित 

 इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया है।
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस का 12 सदस्यीय दल राजा रघुवंशी हत्याकांड के चार आरोपियों-राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को ट्रांजिट हिरासत में अपने साथ लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हुआ।
इस बीच, मीडिया की खबरों में यह बात सामने आई है कि मेघालय में 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर आई थी।

मध्यप्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,‘‘हमें सोनम के मेघालय से इंदौर आकर 25 से 27 मई के बीच शहर के देवास नाका क्षेत्र में किराये के एक फ्लैट में रहने की सूचना मिली है। हालांकि, इस बारे में विस्तृत जानकारी मेघालय पुलिस दे सकेगी।’’
मेघालय पुलिस का एक दल आरोपियों में शामिल विशाल चौहान को लेकर यहां उसके घर पहुंचा।

इंदौर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूनमचंद्र यादव ने बताया कि चौहान की निशानदेही पर उसके घर से वे पेंट-शर्ट जब्त किए गए हैं जो उसने मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के वक्त पहने थे।
यादव ने बताया,‘‘मेघालय पुलिस इन कपड़ों को अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजेगी ताकि पता चल सके कि इन पर मृतक के खून के निशान हैं या नहीं।’’

इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में पाकिस्तान की पोल खोल वापस लौटे सांसदों से पीएम की मुलाकात, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी क्यों रहे गैरमौजूद?

मेघालय पुलिस के मुताबिक पूर्वोत्तर के इस राज्य में हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में उनकी पत्नी सोनम (25) कथित रूप से शामिल थी जिसने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) की मदद से वहां भाड़े के तीन हत्यारे बुलाए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने रविवार (आठ जून) देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे।

उन्होंने बताया कि राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था।
राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की विस्तार से तहकीकात कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments