UP Bypoll Voting: वोटिंग की तारीख बदलना RLD और BJP दोनों के लिए संजीवनी से कम नहीं!
यूपी विधानसभा का उप चुनाव काफी दिलचस्प होता चला जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग ने वोटिंग की तारीख बदल दी है . अब यूपी की 9 विधानसभाओं पर उप चुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगा. चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीख कार्तिक मेल के स्नान के चलते बदली है. बीजेपी और आरएलडी लगातार चुनाव की तारीख बदलने की गुहार लगा रहे थे. अब चुनाव आयोग के फैसले के बाद आरएलडी ने मीरापुर में राहत की सांस ली को भी चैन मिला है . देखें वीडियो