UP Diwali Bonus: CM योगी ने राज्य कर्मचारियों को दिया दिवाली वाला गिफ्ट, कब खाते में आएगा बोनस?

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले गिफ्ट दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें ये कहा गया है कि प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक और सभी वेतनभोगी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बोनस देने का ऐलान किया गया है.

राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें राज्य कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि राज्य के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बोनस देने का निर्णय लिया गया है.

दिवाली पर मिलेगा बोनस

जानकारी के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों को सैलरी के साथ ही बोनस दिए जाने का फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है. वहीं सरकार ने इससे पहले ही राज्य कर्मचारियों को सैलरी देने का ऐलान कर चुकी है. सरकार ने सभी कर्मचारियों को 30 अक्टूबर तक सैलरी दिए जाने का ऐलान किया है. वहीं अन्य कर्मचारियों के साथ ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी दिवाली से पहले वेतन और बोनस दिए जाने का ऐलान किया गया है. बोनस दिए जाने के ऐलान के बाद से सभी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी झलक रही है.

#UPCM @myogiadityanath ने प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष pic.twitter.com/TYUVhZLmki

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 23, 2024

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

सरकार की तरफ से बोनस दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं इससे पहले दिवाली से पहले अक्टूबर का वेतन दिए जाने का आदेश जारी किया गया था. सरकार के इस एलान के बाद 14.82 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. बोनस के ऐलान से 1025 करोड़ रुपए का सरकारी खजाने पर बोझ पड़ेगा. यानि सरकार 1025 करोड़ रुपए का बोनस राज्य कर्मचारियों को बांटेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *