भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने डांस मूव्स के लिए जानी जाती है। उर्वशी एक बार फिर से चर्चा में है। उर्वशी रौतेला ने ऐसा करनामा कर दिया है जो अब तक भारत की कोई और अभिनेत्री नहीं कर पाई है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में शानदार लग्जरी कार रोल्स-रॉयस कलिनन खरीदी है।
उर्वशी ऐसा करने वाली देश की पहली अभिनेत्री बन गई है। उर्वशी रौतेला से पहले सिर्फ छह रोल्स-रॉयस भारत में है, जो इसके मालिक है। रोल्स-रॉयस देश में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास भी है। उनके अलावा बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी रोल्स-रॉयस के मालिक है। अब ये शानदार गाड़ी खरीदने वालों की लिस्ट में उर्वशी का नाम भी शामिल हो गया है।
जानें उर्वशी की गाड़ी की कीमत
उर्वशी रौतेला ने रोल्स रॉयस कलिनन खरीदी है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इस रोल्स-रॉयस कलिनन को खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपये की कीमत चुकानी होती है। उर्वशी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमें उनकी गाड़ी भी बैकग्राउंड में दिखाई दे रही है। बता दें कि रोल्स-रॉयस एक लग्जरी कार है, जिसमें कई शानदार और बेहतरीन फीचर्स है। इस लग्जरी कार में 6750 cc का इंजन है। कार के इस इंजन की बतौलत उसे 5,000 rpm पर 563 bhp की पावर मिलती है। इस कार में 1,600 rpm पर 850 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।
फोर्ब्स में उर्वशी का नाम
उर्वशी रौतेला का नाम फोर्ब्स की सूची में भी शामिल है। मिस डीवा-मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 का खिताब अपने नाम करने के बाद से ही उर्वशी रौतेला चर्चा में आती रहती है। उर्वशी ने हाल ही में एक और उपलब्धि भी हासिल की है जिसमें वो फोर्ब्स की रिच सूची में शामिल हुई है। इस सूची में उन लोगों को जगह मिलती है जिनका प्रभाव बेहद अधिक होता है और जो अपने करियर में बेहद सफल होते है।
भारत में ये हैं रोल्स के मालिक
देश में उर्वशी पहली महिला हैं जो रोल्स-रॉयस कलिनन की मालकिन बनी है। इससे पहले छह भारतीयों के पास ये कार है, जो सभी पुरुष है। इस कार के मालिकों में मुकेश अंबानी, शाहरुख खान, विवेक ओबेरॉय, अजय देवगन, अल्लू अर्जुन और टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार का नाम शामिल है।