VIRAL: किसे कहते हैं संघर्ष को शक्ति में बदलना, ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इंसान अपनी जिंदगी में उतार-चढ़ाव से काफी थक जाते हैं. ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि जीवन में आगे क्या करना चाहिए. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल है तो ये वीडियो आपके लिए है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि अगर आपके अंदर कुछ करने की चाहत है तो आप कभी किसी के मोहताज नहीं रहेंगे और दुनिया की कोई ताकत आपको झुका नहीं पाएगी.
आप सभी ने Life is unfair and unpredictable अंग्रेजी की ये लाइन तो जरूर पढ़ी होगी. जिसका मतलब होता है कि हम जैसा सोचते हैं, वैसी हमारी जिंदगी नहीं होती है. ऐसा ख्याल इंसान के दिमाग में उस समय आता है, जब वो डिप्रेस हो जाता है. ऐसे में इंसान को लाइफ में कई बार चाहिए होता है मोटिवेशन, जिसके वह अपनी सारी परेशानियों को कुछ देर के लिए भूल जाए और उसे एक नई एनर्जी के साथ दोबारा से काम कर सके. वैसे इन दिनों भी एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है. जो लोगों को काफी ज्यादा मोटिवेट कर रहा है.
यहां देखिए वीडियो
जिंदगी में कभी किसी चीज की शिकायत मत करना। pic.twitter.com/CRKbtvC0sK
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) October 23, 2024
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिना हाथों के स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहा है. उसने जौमेटो की टी-शर्ट पहन रखी है और वो डिलीवरी बॉय का काम कर रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि बंदे के दोनों हाथ नहीं हैं और वह एक लोहे के सांचे की मदद से अपनी स्कूटी के हैंडल को संभाल रहा है. बंदे का संघर्ष देखकर यकीन मानिए आपकी भी अपनी जीवन से सारी शिकायतें दूर हो जाएगी.
इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ इस हालत में भी मेहनत इसलिए करना है क्योंकि जीना इसी का नाम है.’ वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ ये वीडियो उन लोगों को बड़ी सीख देता है जो बात-बात बहाना मारकर अपने काम से बचने की कोशिश करते हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ जीना है गर कुछ प्रयास तो करना होगा स्वर्ग देखना है तो खुद को मारना होगा.’