Sunday, August 31, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयसिंधिया ने बाढ़ पीड़ितों को दिलाया भरोसा, बोले- आप परिवार के सदस्य,...

सिंधिया ने बाढ़ पीड़ितों को दिलाया भरोसा, बोले- आप परिवार के सदस्य, आपकी रक्षा करना मेरा दायित्व

शिवपुरी/ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित लोगों से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल लिया। सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं, आपकी सुरक्षा और सहायता करना मेरा दायित्व है। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा केंद्र सरकार की ओर से एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। आपदा की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही, उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा त्वरित राहत उपलब्ध कराने के लिए सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बाढ़ की सतत निगरानी कर रहे सिंधिया, रेस्क्यू के लिए बुलाई सेना

ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गुना संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह सक्रिय मोड में हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी कर रहे हैं। सिंधिया बाढ़ प्रभावितों के रेस्क्यू से लेकर उन्हें खाद्य सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF के साथ-साथ अब सेना की मदद से भी व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके।

बाढ़ पीड़ितों की आवाज़ सीधे सिंधिया तक पहुँची, मिला त्वरित आश्वासन

शिवपुरी ज़िले की कोलारस विधानसभा के पचावली गांव के अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से फ़ोन पर बातचीत कर अपनी पीड़ा, ज़मीनी हालात और तत्काल ज़रूरतों को साझा किया। सिंधिया ने पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ सभी बातों को सुना और यथासंभव सहायता का भरोसा दिलाया। स्थानीय लोगों ने इस कठिन समय में उनकी सक्रियता और मानवीय सरोकार के लिए आभार व्यक्त किया।
नरवर राहत कैंप में सिंधिया ने जाना पीड़ितों का हाल, दिया हरसंभव मदद का भरोसा
केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करेरा विधानसभा के नरवर नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया और वहां रह रहे प्रभावित परिवारों से संवाद किया। सिंधिया ने न केवल राहत शिविर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, बल्कि प्रत्येक पीड़ित की बात संवेदनशीलता से सुनी। उन्होंने प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह उनके साथ खड़ा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments