Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयअंतरिक्ष से Sunita Williams और बुच विल्मोर को वापस लाने की कवायद...

अंतरिक्ष से Sunita Williams और बुच विल्मोर को वापस लाने की कवायद तेज, SpaceX ने की ये तैयारी

स्पेस एक्स अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर सुरक्षित वापसी के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को स्पेस एक्स ने अपना क्रू-10 मिशन लॉन्च किया है। इस मिशन के जरिए सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकती है। इस दिशा में ये एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है।
 
क्रू-10 के चार अंतरिक्ष यात्री क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेंगे। क्रू नौ में फंसे हुए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हैं। बता दें कि ये लॉन्च पहले इस सप्ताह की शुरुआत में किया जाना था मगर तकनीकी समस्या के आने के कारण इसका लॉन्च रोका गया था। इस दौरान लॉन्च एरिया में तेज़ हवाएं चल रही थी। 
 
बता दें कि क्रू ड्रैगन कैप्सूल को ले जाने वाले स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट ने शनिवार, 15 मार्च को करीब 4:33 बजे IST पर उड़ान भरी है। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम का ही ये मिशन हिस्सा है। इसमें आईएसएस में चार नए अंतरिक्ष यात्री आएंगे। इसमें नासा के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA के ताकुया ओनिशी और रॉसकोमॉस के किरिल पेसकोव शामिल है।
 
क्रू 9 के टीम के सदस्य 19 मार्च तक आईएसएस से निकल सकते है। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में अंतरिक्ष स्टेशन गए थे। दोनों अंतरिक्ष यात्री बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से गए थे। अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने के बाद इसमें समस्याएं आ गई, जिस कारण दोनों अब आईएसएस में कई महीनों से रुके हुए है। उनकी ये यात्रा मूल रूप से सिर्फ एक सप्ताह की होनी थी मगर ये महीनों में तब्दील हो गई है।
 
ट्रंप ने मस्क को सौंपी जिम्मेदारी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने के बाद स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क को दोनों अंतिरक्ष यात्रियों की वापसी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी थी। मस्क को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द ही धरती पर वापस लाया जाए। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments