Monday, October 20, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयअचानक इस धाकड़ महिला ने PM मोदी को फोन मिलाकर ऐसा क्या...

अचानक इस धाकड़ महिला ने PM मोदी को फोन मिलाकर ऐसा क्या बोला, हैरान रह गए ट्रंप

यूरोप के नेता कुछ दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप के सामने बैठकर उनकी धमकियां सुनकर आए हैं। वो सभी नेता एक-एक करके पीएम मोदी को फोन मिला रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के पागलपन से परेशान पूरा यूरोप भारत के संपर्क में है। फ्रांस, फिनलैंड, जर्मनी और यूक्रेन के बाद अब यूरोपीय कमीशन और यूरोपीय कांउसिल की अध्यक्ष ने पीएम मोदी को फोन मिलाया है। यूरोप ने पीएम मोदी को जो कहा है उसे सुनकर आप भी खुश हो उठेंगे। यूक्रेन और पूरा यूरोप जो बाते अभी तक अमेरिका से करता आ रहा था। वो सभी बातें अब पीएम मोदी को बताने लगा है। ऐसे में सवाल ये है कि अचानक से ऐसा क्या हो गया कि यूरोप का अमेरिका से मोहभंग हो गया है। यूरोप को ऐसा क्यों लगने लगा है कि अब रूस और महंगाई से उसे सिर्फ भारत बचा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: रूस पर दबाव बनाने के लिए यूरोप ने टैरिफ नहीं प्रतिबंधों को चुना, जर्मन मंत्री ने भारत की धरती से अमेरिका को दिया संदेश

डोनाल्ड ट्रंप से इन सभी नेताओं ने कहा कि पुतिन से मिलो और रूस-यूक्रेन जंग को तुरंत खत्म करवाओ। हो सके तो थोड़ा पुतिन को धमका भी आना। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त के दिन अलास्का में पुतिन से मिले। लेकिन जंग रुकवाने की बजाए ट्रंप पुतिन से चुपचाप अपनी डील कर आए। यूक्रेन को हमेशा के लिए मरने के लिए छोड़ दिया और यूरोप से कह दिया कि हमसे हथियार खरीदो। यानी सारा फायदा अमेरिका का और सब नुकसान यूरोप उठाए। ऐसे में अब यूरोप ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। यूरोप अब समझ चुका है कि किसी भी कीमत पर पुतिन से जीता तो नहीं जा सकता। ऐसे में इस जंग से तुरंत बाहर निकलना ही फायदे का सौदा है। डोनाल्ड ट्रंप की बातें सुनकर यूरोप को लग गया है कि अमेरिका अब ये जंग रुकने तो नहीं देगा। अमेरिका अब खुद हथियार बेचकर खूब पैसा कमाने के चक्कर में है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप के दबाव के बीच भारत ने निकाला ‘बीच का रास्ता’, जयशंकर बोले- किसी भी प्रकार के दबाव को स्वीकार नहीं करेंगे

ट्रंप ने खुद ये बयान भी दिया है कि मैं यूक्रेन और नाटो देशों को हथियार बेचूंगा। ऐसे में अब यूक्रेन समेत सभी यूरोपीय देश भारत से जंग रुकवाने की बातें करने लगे हैं। अमेरिका को बड़ा झटका तब लगा जब यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को फोन किया और ऐसी बात बोल दी की जिससे ट्रंप की जमीन ही हिल गई। 

इसे भी पढ़ें: सस्ता खरीदो और दुनियाभर में बेचो…ट्रंप को चिढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे पुतिन, भारत के लिए और कम किए तेल के दाम

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके खुशी हुई। हम राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ भारत के निरंतर सहयोग का हार्दिक स्वागत करते हैं। टेलीफोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस बात पर जोर दिया कि “रूस को उसके आक्रामक युद्ध को समाप्त करने में मदद करने और शांति की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments