भारत की स्टार फुटबॉलर अदिति चौहान ने शुक्रवार, 18 जुलाई को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। वहीं संन्यास के बाद अदिति ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार गेंद को किक मारी थी, तब उन्हें नहीं पता था कि भारत की नेशनल विमेंस फुटबॉल टीम भी है। अदिति ने शुक्रवार को संन्यास लेने की घोषणा की थी। वह अपने बेहतरीन करियर के दौरान यूरोप में पेशेवर फुटबॉल खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि, पहली बार फुटबॉल खेलते समय मुझे ये नहीं पता था कि कोई राष्ट्रीय टीम भी है। मैंने शौकिया तौर पर फुटबॉल खेलना शुरू किया था। जब मैंने शुरुआत की थी तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहूंगी। मैंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया, वह कोई सपना भी नहीं था जिसकी मैं कल्पना कर सकती थी।
अदिति चौहान पूर्णकालिक कोचिंग में प्रवेश नहीं कर रही हैं, लेकिन अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को शीर्ष स्तक की फुटबॉल में अपने लक्ष्य हासिल कनरे में मदद करने के लिए तैयार हैं। भारतीय महिला टीम की पूर्व गोलकीपर अदिति ने अपने 17 साल के दौरान राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ अपने क्लबों के लिए भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
VIDEO | While the national team recently delivered promising results, standing on the cusp of bigger dreams, including World Cup qualification, Aditi Chauhan is positive that the dream can come true.
“I truly believe… we can make it to the World Cup if we have the right… pic.twitter.com/8j6sOM4RZn
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2025