Tuesday, August 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयअन्याय के खिलाफ मेरे पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा: हेमंत सोरेन

अन्याय के खिलाफ मेरे पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा: हेमंत सोरेन

‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाने जाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन के एक दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनके पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने पिता के निधन के बाद जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
झारखंड के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन ने सोमवार को अंतिम सांस ली। वह 81 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: Uttarkashi cloudbursts: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, बोले- लोगों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही

हेमंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं। मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया बल्कि झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया।’’
उन्होंने कहा कि उनके पिता के संघर्ष को किसी किताब में नहीं समेटा जा सकता।
सोरेन ने झारखंड को ‘‘झुकने नहीं देने’’ का वादा किया और शोषितों एवं गरीबों के लिए काम करके अपने पिता के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए लिखा, ‘‘आपने जो सपना देखा, अब वह मेरा वादा है। मैं झारखंड को झुकने नहीं दूंगा। आपके नाम को मिटने नहीं दूंगा। आपका संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा।’’

हेमंत ने कहा, ‘‘मैं उन्हें सिर्फ ‘बाबा’ नहीं कहता था। वह मेरे पथप्रदर्शक थे, मेरे विचारों की जड़ें थे और उस जंगल जैसी छाया थे जिसने हजारों-लाखों झारखंडवासियों को धूप और अन्याय से बचाया।’’
उन्होंने अपने पिता की ‘‘बहुत साधारण’’ शुरुआत का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ (मेरे बाबा) नेमरा गांव के उस छोटे से घर में जन्मे जहां गरीबी थी, भूख थी, पर हिम्मत थी। बचपन में ही उन्होंने (शिबू सोरेन ने) अपने पिता को खो दिया। जमींदारी के शोषण ने उनके भीतर एक ऐसी आग पैदा की जिसने उन्हें पूरी जिंदगी के लिए संघर्षशील बना दिया।’’

इसे भी पढ़ें: BRICS देशों के दोस्तों पर नहीं लगेगा ब्रेक! भारत को धमकी देने पर ट्रंप को मिला रूस से तगड़ा जवाब

 

हेमंत ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को हल चलाते हुए, लोगों के बीच बैठे हुए देखा और वह सिर्फ भाषण नहीं देते थे बल्कि लोगों का दुःख जीते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बचपन में जब मैं उनसे पूछता था: ‘बाबा, आपको लोग दिशोम गुरु क्यों कहते हैं?’ तो वे मुस्कुराकर कहते: ‘क्योंकि बेटा, मैंने सिर्फ उनका दुख समझा और उनकी लड़ाई अपनी बना ली।’ यह उपाधि न किसी किताब में लिखी गई थी, न संसद ने दी। यह झारखंड की जनता के दिलों से निकली थी।’’

उन्होंने कहा कि ‘दिशोम’ का मतलब समाज और ‘गुरु’ का मतलब रास्ता दिखाने वाला होता है और ‘‘सच कहूं तो बाबा ने हमें सिर्फ रास्ता नहीं दिखाया, हमें चलना सिखाया।’’
हेमंत ने कहा, ‘‘बचपन में मैंने उन्हें सिर्फ संघर्ष करते देखा, बड़े बड़ों से टक्कर लेते देखा। मैं डरता था पर बाबा कभी नहीं डरे। वह कहते थे: ‘अगर अन्याय के खिलाफ खड़ा होना अपराध है, तो मैं बार-बार दोषी बनूंगा।’ बाबा का संघर्ष कोई किताब नहीं समझा सकती। वह उनके पसीने में, उनकी आवाज में और उनकी चप्पल से ढकी फटी एड़ी में था।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब झारखंड राज्य बना तो उनके पिता का सपना साकार हुआ लेकिन उन्होंने सत्ता को कभी उपलब्धि नहीं माना।
हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के हवाले से कहा, ‘‘यह राज्य मेरे लिए कुर्सी नहीं, यह मेरे लोगों की पहचान है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज बाबा नहीं हैं पर उनकी आवाज मेरे भीतर गूंज रही है। मैंने आपसे लड़ना सीखा बाबा, झुकना नहीं। मैंने आपसे, बिना किसी स्वार्थ के झारखंड से प्रेम करना सीखा। अब आप हमारे बीच नहीं हैं, पर झारखंड की हर पगडंडी में आप हैं। हर मांदर की थाप में, हर खेत की मिट्टी में, हर गरीब की आंखों में आप झांकते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ‘‘गुरुजी का नाम मिटने नहीं देंगे और न ही उनके संघर्ष को अधूरा रहने देंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बाबा, अब आप आराम कीजिए। आपने अपना धर्म निभा दिया। अब हमें चलना है, आपके नक्शे-कदम पर। झारखंड आपका कर्जदार रहेगा। मैं, आपका बेटा, आपका वचन निभाऊंगा। वीर शिबू जिंदाबाद – जिंदाबाद, जिंदाबाद। दिशोम गुरु अमर रहें। जय झारखंड, जय जय झारखंड।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments